Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति ने हैवानियत की हद पार करते हुए पत्नी का गला दबा दिया। कुछ ही मिनटों में उसकी सांसें थम गईं। इसके बाद आरोपी पति उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना 9 जनवरी की है, लेकिन पुलिस ने रविवार रात मामले में एफआईआर दर्ज की। सूचना मिलते ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाने और मारपीट के स्पष्ट निशान सामने आए, जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया।
पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूली हत्या
पुलिस ने पति माधव चौहान को थाने बुलाकर पूछताछ की। शुरुआत में वह घटना से मुकरता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ में टूट गया और उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि मृतका की पहचान सुमित्रा चौहान (40 वर्ष), निवासी शुभम नगर के रूप में हुई है। आरोपी पति माधव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संबंधों से इनकार बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, माधव ने स्वीकार किया कि शादी के बाद करीब आठ साल से पत्नी उसके साथ संबंध नहीं बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। 9 जनवरी को भी कहासुनी हुई, जो गुस्से और वहशीपन में बदल गई। इसी दौरान माधव ने सुमित्रा का गला दबाकर उसकी जान ले ली।
बच्चे घर पर नहीं थे, अपराध को मिला मौका
आरोपी पेशे से मिस्त्री है। उसका एक बेटा और एक बेटी है। घटना के वक्त बेटा काम पर गया हुआ था, जबकि बेटी निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए घर से बाहर थी। बच्चों की गैरमौजूदगी में माधव ने वारदात को अंजाम दिया और बाद में पत्नी को अस्पताल पहुंचाकर बीमारी का बहाना बनाता रहा। उसने डॉक्टरों से कहा कि पत्नी का ब्लड प्रेशर कम था।
लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उसके झूठ की परतें खोल दीं। गले पर दबाव के निशान और शरीर पर चोटों ने साफ कर दिया कि यह मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। एरोड्रम इलाके में यह वारदात रिश्तों की सच्चाई और घरेलू हिंसा के खतरनाक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर गई है।