Aniruddh Singh
4 Nov 2025
मुंबई। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में शुद्ध लाभ में 84% की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह वृद्धि मुख्य रूप से एक बार मिलने वाले विशेष लाभ के कारण हुई, जो कंपनी को अडाणी विल्मर के कृषि व्यवसाय में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त हुआ। कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैलेंस शीट को और मजबूत करने तथा अगले विकास चरण के लिए धन जुटाने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू लाने का निर्णय लिया है। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन मुनाफे और राजस्व में गिरावट देखी गई। कंपनी का समेकित लाभ एक्सेप्शनल आईटेम और टैक्स से पहले, 66.2% घटकर 814 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 2,409 करोड़ रुपए था। इसका प्रमुख कारण कंपनी के कोयला व्यापार खंड में आई कमजोरी रही, जो अडाणी एंटरप्राइजेज का सबसे बड़ा राजस्व स्रोत है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार गिरावट में बंद, सेंसेक्स 524 अंक टूटा, निफ्टी 25,600 के नीचे फिसला
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 6% घटकर 21,249 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 22,608 करोड़ रुपए थी। कोयला व्यापार से राजस्व लगभग 29% घटकर 6,658 करोड़ रुपए पर आ गया। यह पिछले छह तिमाहियों में इस खंड का सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा।
दूसरी ओर, कंपनी के हवाई अड्डा और नवीकरणीय ऊर्जा खंडों में मजबूती देखने को मिली। अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड का ईबीआईटीडीए 51% बढ़कर 2,157 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नई ऊर्जा खंड का राजस्व 3.7% और एयरपोर्ट सेगमेंट का राजस्व 42.7% बढ़ा। कंपनी ने बताया कि उसे इस तिमाही में 3,583 करोड़ रुपए का असाधारण लाभ हुआ, जो अडाणी विलमार के कृषि व्यवसाय हिस्से की बिक्री से संबंधित है।
ये भी पढ़ें: एसबीआई ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर किया प्रदर्शन, सालाना आधार पर 10% बढ़ा शुद्ध लाभ
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा अनुशासित रणनीति और विविधीकरण के माध्यम से एईएल देश की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा कंपनियों में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रही है। उन्होंने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को भारत की आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस (एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और रोड प्रोजेक्ट्स सहित) ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 5,470 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया, जो साल-दर-साल 5% की वृद्धि है और अब यह कंपनी के कुल ईबीआईटीडीए का 71% हिस्सा बन गया है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 4 नवंबर को 1.5% गिरकर 2,431 रुपए पर बंद हुए। कंपनी के शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने ₹8,500 करोड़ का ट्रांसफर प्राइसिंग केस वापस लिया, वोडाफोन समूह को मिली बड़ी राहत