Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
Shivani Gupta
10 Oct 2025
Mithilesh Yadav
10 Oct 2025
Mithilesh Yadav
10 Oct 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन इलाके के शिव मंदिर के पास एक मकान में एक युवक अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने छापा मारकर अमानत अली (20) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कमरे से एक रिवॉल्वर बरामद हुई। पूछताछ में अमानत अली ने खुलासा किया कि उसका साथी सिमोन पांडे (21) रिवॉल्वर के दो जिंदा कारतूस अपने पास रखे हुए है। पुलिस ने तुरंत सिमोन पांडे को भी हिरासत में लेकर दो कारतूस जब्त किए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि अमानत अली का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। वह न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रिवॉल्वर और कारतूस आरोपियों के पास कैसे पहुंचे। जांच के लिए टीम दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन का सुराग मिलने की संभावना है।