Aakash Waghmare
16 Dec 2025
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और टेस्ट ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल यशस्वी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है।
Social Media
16 दिसंबर को पुणे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत राजस्थान और मुंबई के बीच सुपर लीग मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की। दर्द बढ़ने पर टीम मैनेजमेंट ने बिना देरी किए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल को पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने की पुष्टि की। यह पेट और आंतों से जुड़ी एक आम लेकिन अचानक असर करने वाली बीमारी है।
एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने यशस्वी का अल्ट्रासाउंड और CT स्कैन भी कराया। इलाज के दौरान उन्हें IV दवाएं दी गईं और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है। मेडिकल टीम के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है।
एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस पेट और आंतों में होने वाली सूजन की समस्या है। इसके लक्षण अचानक शुरू होते हैं, जिनमें पेट दर्द या ऐंठन, उल्टी और दस्त, मतली, कभी-कभी बुखार शामिल हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सही समय पर इलाज और पर्याप्त आराम से यह बीमारी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है।
यशस्वी जायसवाल हाल के समय में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीन मैचों में उन्होंने 48.33 की औसत में 168.6 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 145 र बनाए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 156 रन बनाए थे, जिसमें उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी शामिल है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यशस्वी जायसवाल जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर उनकी रिकवरी समय पर होती है तो वे 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं। रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में कुछ मैच खेलने वाले हैं, ऐसे में जायसवाल की वापसी की उम्मीद बढ़ गई है।
हालांकि, BCCI की ओर से अभी तक यशस्वी जायसवाल की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। क्रिकेट फैंस और चयनकर्ताओं की नजर अब मेडिकल रिपोर्ट और बोर्ड के अपडेट पर टिकी हुई है।
फिलहाल यशस्वी भारत की मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनका कोई तत्काल अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट भी नहीं है। ऐसे में उन्हें पूरी तरह फिट होने और रिकवरी के लिए पर्याप्त समय मिलने की उम्मीद है।