
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार आगाज किया है। इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। बता दें कि टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। वहीं पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया।
43 ओवर में आउट हुई पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज सिद्रा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 31 रन दिए और 4 विकेट झटके। ऑफ स्पिनर स्नेह राणा और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दोनों को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय महिला टीम की लगातार चौथी जीत
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में चित किया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल भारत की ये लगातार 11वीं जीत रही।
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन।