गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Vivo ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला Smartphone, 12GB RAM के साथ मिला पावरफुल Snapdragon 720G

नई दिल्ली। Vivo ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y50t को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y50t में एक ट्रेंडी पंच-होल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ चिपसेट, पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज, 48-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और एक बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का यह फोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है।

Vivo Y50t की कीमत

8जीबी रैम से लैस इस फोन की कीमत 1399 युआन (करीब 16,350 रुपए) है। फोन की सेल चीन में जल्द शुरू होगी। कंपनी ने Y50t को दो कलर ऑप्शन- ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक में पेश किया है। फोन ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीवो Y50t के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दिया गया है। फोन 60Hz के रिफ्रेश रेट और 90.72 प्रतिशक के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।

कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिल रहा है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button