Aakash Waghmare
13 Jan 2026
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV पंच को नए अवतार में उतार दिया है। Tata Punch Facelift मॉडल में न सिर्फ लुक और इंटीरियर को रिफ्रेश किया गया है, बल्कि इंजन और फीचर्स के स्तर पर भी इसे पहले से ज्यादा दमदार बनाया गया है। आइए जानते हैं नई टाटा पंच फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी अहम बातें।
कंपनी ने Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया है—Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+। रंगों की बात करें तो इसमें साइंटिफिक ब्लू, कूर्ग क्लाउड, बंगाल रॉग रेड, कारमेल येलो, डायटोना ग्रे और प्रिस्टिन वाइट जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन मिलते हैं।

इसमें कैबिन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिस पर लाइट वाला टाटा लोगो है, केबिन को प्रीमियम फील देता है। बटन की जगह टॉगल टाइप स्विच, 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर लेआउट इसे अंदर से और आधुनिक बनाते हैं।
Tata Punch Facelift के फ्रंट में नए डिजाइन की हेडलाइट्स और अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। डे-टाइम रनिंग लाइट्स का स्टाइल अब हैरियर और सफारी से इंस्पायर्ड है। पियानो ब्लैक फिनिश, नया लोअर ग्रिल और रीडिजाइन स्किड प्लेट्स कार को ज्यादा मस्क्युलर बनाते हैं। पीछे की तरफ भी नए टेललैंप्स इसे फ्रेश अपील देते हैं।
Punch Facelift में डुअल-टोन सीटें, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10.25-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Punch Facelift में नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो 118 बीएचपी की पावर और 170 Nm (Newton Meter) का टॉर्क देता है। इसके अलावा मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 73 बीएचपी और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है।
नई Tata Punch Facelift की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए रखी गई है। यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी आने वाले समय में कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है। इस कीमत पर पंच फेसलिफ्ट अपने सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करती है।