Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
Freedom Sale 2026 : रिपब्लिक डे से पहले OnePlus ने भारत में अपनी सालाना फ्रीडम सेल 2026 का ऐलान कर दिया है। यह सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिसमें कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप, मिड-रेंज स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट मिलेगी, साथ ही बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा। अगर आप नया OnePlus डिवाइस लेने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका है।
बता दें कि, Freedom Sale में OnePlus का नया फ्लैगशिप OnePlus 15 अब बैंक ऑफर्स के बाद 68,999 हजार की शुरुआती कीमत में मिलेगा । इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी लॉन्च प्राइस 72,999 हजार थी खास बात यह है कि सेल के दौरान इस फोन के साथ OnePlus Nord Buds 3 फ्री मिलेंगे।
वहीं OnePlus 15R पर 3,000 हजार तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 44,999 हजार हो जाएगी। यह ऑफर 26 जनवरी तक ही रहेगा।

पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus 13 इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण है। क्योंकि इसपर 8,000 हजार की सीधी छूट और 4,000 हजार बैंक ऑफर के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 57,999 हजार रह गई है। यह फोन लॉन्च के समय 69,999 हजार की कीमत में आया था। वहीं OnePlus 13R अब 37,999 हजार की कीमत में खरीदा जा सकता है।

इस सेल में मिड-रेंज यूजर्स के लिए भी अच्छी खबर है। OnePlus Nord 5 अब लगभग 30,999 हजार में उपलब्ध है, जबकि OnePlus Nord CE5 को 22,999 हजार के आकर्षक दाम पर खरीदा जा सकता है, जो परफॉर्मेंस और बजट दोनों के लिहाज से शानदार विकल्प साबित हो रहे हैं। साथ ही टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी OnePlus Freedom Sale में आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। टैबलेट की बात करें तो OnePlus Pad Go 2 23,999 हजार , Pad 3 44,999 हजार (Stylo 2 फ्री)। Buds 4 4,999 हजार और Buds Pro 3, 9,999हजार में उपलब्ध।
यह सेल OnePlus.in, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जाएगा । कुल मिलाकर, OnePlus Freedom Sale 2026 नया स्मार्टफोन या गैजेट खरीदने के लिए एक शानदार मौका है।