Priyanshi Soni
25 Oct 2025
Aakash Waghmare
25 Oct 2025
Aakash Waghmare
24 Oct 2025
Priyanshi Soni
24 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कभी गहरी मानी जाने वाली दोस्ती अब खत्म हो चुकी है। बोल्टन का कहना है कि ट्रंप की निजी संबंधों पर आधारित विदेश नीति ने भारत-अमेरिका रिश्तों को दशकों पीछे धकेल दिया है और इससे भारत अब रूस और चीन के और करीब जाता दिखाई दे रहा है।
ब्रिटिश मीडिया एलबीसी (LBC) को दिए इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नेताओं के साथ अपनी व्यक्तिगत नज़दीकी के आधार पर आंकते हैं।
उन्होंने कहा-
बोल्टन के मुताबिक, भारत पर अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए 50% तक के टैरिफ ने हालात और बिगाड़ दिए। उनका कहना है कि दोस्त और दुश्मन देशों पर एक जैसा शुल्क लगाना एक "भारी भूल" है, जिससे भारत का भरोसा अमेरिका पर कमजोर हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यह नीति भारत को रूस और चीन की तरफ झुका रही है, जबकि अमेरिका वर्षों से चाहता था कि भारत चीन को अपनी सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती माने।
बोल्टन ने कहा कि चीन ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए खुद को अमेरिका और ट्रंप के विकल्प के रूप में पेश किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा-
बोल्टन ने याद दिलाया कि ट्रंप और मोदी के बीच कभी "ब्रोमेंस" जैसी नजदीकी थी। अमेरिका में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ रैली और ट्रंप की भारत यात्रा उस दौर की गवाही देती हैं। लेकिन अब यह सब खत्म हो चुका है और दोनों देशों के रिश्ते पिछले दो दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
विदेश नीति विशेषज्ञों का भी मानना है कि ट्रंप के टैरिफ और भारत के खिलाफ लगातार आलोचना रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है। विशेषज्ञ क्रिस्टोफर पैडिला के अनुसार,