Aniruddh Singh
11 Sep 2025
Aniruddh Singh
11 Sep 2025
मुंबई। अर्बन कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयर बाजार में सबसे बड़े आकर्षण के रूप में सामने आया है। कंपनी का 1,900 करोड़ रुपए का यह इश्यू दूसरे ही दिन तक 5.53 गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है। इतना ही नहीं, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) भी लगभग 34% उछलकर 35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो निवेशकों के बीच सकारात्मक भावनाओं का संकेत है। सरल शब्दों में कहें तो बाजार में इस आईपीओ के प्रति उत्साह और भरोसा दोनों ही बहुत मजबूत हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में 35 रुपए का प्रीमियम इस बात की ओर इशारा करता है कि लिस्टिंग के समय शेयर का मूल्य लगभग 138 रुपए तक जा सकता है।
-कंपनी ने 1,900 करोड़ रुपए बाजार से जुटाने के लिए लांच किया आईपीओ
-कंपनी ग्रे मार्केट प्राइज (जीएमपी) लगभग 34% बढ़कर 35 रुपए हो गया है
-अनुमान है कि इसका लिस्टिंग प्राइज लगभग 138 रुपए तक जा सकता है।
-कंपनी घर पर ब्यूटी, सफाई, रिपेयर, प्लंबिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
-कंपनी 47 भारतीय शहरों और 3 देशों (यूएई, सिंगापुर, सऊदी अरब) में है।
-FY25 में कंपनी का राजस्व 1,144.5 करोड़ और शुद्ध लाभ 240 करोड़ रुपए।
इस स्तर पर मांग बताती है कि निवेशक अर्बन कंपनी को एक मजबूत ग्रोथ स्टोरी मान रहे हैं। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो रिटेल निवेशकों का उत्साह सबसे अधिक देखने को मिला। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 12.24 गुना तक सब्सक्राइब किया। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 9.43 गुना और बड़े संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) ने 1.32 गुना सब्सक्राइब किया। इससे साफ है कि खुदरा और व्यक्तिगत निवेशक कंपनी पर दांव लगाने के लिए बेहद उत्सुक हैं, जबकि बड़ी संस्थाओं की रुचि अभी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बता दें कि अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी और यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को घर पर सेवाएं देने वाले पेशेवरों से जोड़ता है।
इसमें ब्यूटी, सफाई, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर, प्लंबिंग, पेस्ट कंट्रोल, फिटनेस और वेलनेस जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी नेटिव ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरीफायर और स्मार्ट डोर लॉक जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचती है। हाल ही में कंपनी ने इंस्टा हेल्प नामक नई सेवा भी शुरू की है, जो रोजमर्रा की घरेलू मदद से जुड़ी हुई है। भारत के 47 शहरों में काम करने के साथ-साथ अर्बन कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब जैसे देशों में भी साझेदारी के ज़रिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अब तक कंपनी 1.45 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे चुकी है, जिनमें से लगभग आधे पिछले तीन वर्षों में जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें: इटली की आईवेको के अधिग्रहण के लिए टाटा मोटर्स ने 4.5 बिलियन डॉलर लोन जुटाया
वहीं 54,000 से अधिक एक्टिव प्रोफेशनल्स कंपनी से जुड़े हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म से औसत से 30–40% अधिक आय होती है। यह अर्बन कंपनी के बिजनेस मॉडल की एक बड़ी ताकत है। वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी ने वित्तवर्ष 25 में 1,144.5 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 38% की वृद्धि है। कंपनी ने उसी वित्त वर्ष में 240 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ भी दिखाया, हालांकि इसमें से 211 करोड़ रुपए का लाभ टैक्स क्रेडिट की वजह से था। टैक्स क्रेडिट हटाने पर कंपनी का वास्तविक लाभ केवल 28 करोड़ रुपये रहा। यानी अभी लाभप्रदता बहुत सीमित है, लेकिन लगातार बेहतर हो रही है। कंपनी की वैल्यूएशन की बात करें तो ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका मार्केट कैप लगभग 14,800 करोड़ रुपये बैठता है।