खेल
ट्रेंडिंग

TOKYO OLYMPICS BREAKING : लवलीना ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में चीन की निएन चिन चेन को हराया, भारत के लिए एक और मेडल पक्का

टोक्यो। बॉक्सिंग से भारत को शानदार खबर मिली है। लवलीना ने 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हरा दिया है। इसके साथ ही लवलीना का मेडल पक्का हो गया है। लवलीना अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब सेमीफाइनल में इंडिया को उम्मीद है कि यहां से लवलीना मैच जीत जाती हैं तो देश के लिए सिलवर मैडल मिलना पक्का हो जाएगा। हालांकि अभी लवलीना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। लवलीना ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का किया है। बॉक्सिंग के 69 किलोग्राम इवेंट में सेमीफाइनल का सफर तय करके लवलीना ने इतिहास रच दिया है।

लवलीना भारत की ओर से इस कैटेगरी में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी। लवलीना के पास हालांकि भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने का भी मौका है। लेकिन इसके लिए लवलीना को दो और मुकाबले जीतने होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button