Aakash Waghmare
19 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट घोषित किया है। वहीं एक दिन पहले बोर्ड ने अपडेट दिया था कि वे दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ रवाना होंगे। हालांकि खेलने पर फैसला बाद में करने की बात कही थीं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंटत टीम की कप्तानी संभालेंगे।
ऐसे में गिल के बिना टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि टीम कोलकाता का पहला टेस्ट गंवा चुकी है। दूसरा टेस्ट में वापसी करना बेहद जरुरी है। अगर टीम हारती है तो भारत की WTC रैंकिंग में बुरा असर पड़ेगा। गिल पहले टेस्ट में गर्दन में ऐंठन की चोट की वजह से मैदान से बाहर हो गए थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कप्तान शुभमन गिल की सेहत पर प्रेस रिलीज के जरिए अपडेट दिया था। बोर्ड ने लिखा था...गिल दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं। लेकिन आज ये साफ हो गया कि वे दूसर टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
अब गिल के जाने के बाद टीम में उनके स्थान को साई सुदर्शन या नीतिश रेड्डी भर सकते हैं। दोनों में से किसी भी प्लेयर को अंतिम-11 में जगह मिल सकती है। सुदर्शन टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी मौजूद रहे थे। वहीं नीतीश भारतीय टीम के साथ 18 नवंबर को जुड़े थे। वहीं पहला मुकाबला भारत 30 रनों से हार चुकी है।