Naresh Bhagoria
20 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से गुवाहाटी में खेला जाएगा। शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेलेंगे उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे। भारत के लिए यह निर्णायक मुकाबला है जिसे जीतना बेहद जरुरी है। दूसरी ओर अफ्रीका भारत पर क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जे जमाने के इरादे से उतरेगा।
शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के कारण अस्वस्थ है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट घोषित किया है। गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में कई खिलाड़ी मौजूद है। जिनमें साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी के साथ ही देवदत्त पड्डिकल के रूप में भी आक्रमक बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में टीम एक बेहतर विकल्प के साथ उतरना चाहेगी।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम पुरी तरह बैकफुट पर दिखीं। जहां प्रोटीज के हाथों 30 रनों से करारी हार मिली। टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फैल रहा। दूसरी ओर टीम की गेंदबाजी बैलेंस दिखी। पहले टेस्ट में गिल 3 गेंद खेलकर गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए भारत दोनों डिपार्टमेंट में बेहतर योगदान देने वाली खिलाड़ी की ओर बढ़ सकता है।
इस रेस में नीतीश रेड्डी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, रेड्डी बैटिंग ऑलराउंडर है। वे दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कंडीशन ये भी है कि रेड्डी को शामिल करन के लिए वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल दोनों में से कोई एक प्लेयर को बाहर करना होगा।