Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
भोपाल। मुख्यंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को निवेश के लिए इंटरएक्टिव सैशन में उद्योगपतियों और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. यादव ने कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं और हैदराबाद में महालक्ष्मी की कृपा है। मप्र का हैदराबाद से खास संबंध है। उन्होंने कहा कि भारत आज हरित ऊर्जा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुका है और मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में ग्रीन एनर्जी में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जिनके विस्तार के लिए सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा आज हैदराबाद प्रवास इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जिससे हरित ऊर्जा, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को हैदराबाद में हरित ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी Greenko Energies Private Limited के मुख्यालय का अवलोकन कर संस्था की कार्य पद्धति के विषय में जानकारी प्राप्त की। यहां उन्होंने हरित ऊर्जा के विकास और संरक्षण के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा। इस दौरान कंपनी के एमडी Anil Kumar Chalamalasetty ने मुख्यमंत्री को पूरे भारत में इस संबंध में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है। Renewable Energy के क्षेत्र में देश में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। मध्यप्रदेश में हरित ऊर्जा के विकास के लिए आगे आने वाली हर कंपनी का स्वागत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हैदराबाद में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर प्रमुख उद्योगपतियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने न केवल प्रदेश में रीजनल समिट कीं बल्कि देश-विदेश में जाकर मप्र की खूबियों के बारे में बताया है। वे इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं।