Aakash Waghmare
23 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट में पहले दिन का खेल 8.1 ओवर पहले खत्म हुआ। खराब रोशनी के कारण मैच 90 ओवर नहीं चला। बरसापारा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रनों की पारी खेली।
मैच के तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका पूरी तरह बैकफुट पर दिखा। यहां भारत को 4 विकेट मिले। बावुमा 41, स्टब्स 49, टोनी डी जॉर्जी 28 और वियान मुल्डर 13 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव को पहले दिन 3 विकेट मिले। बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका टीम पहले ही कोलकाता टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं टीम इंडिया पर घरेलू कंडीशन में 13 महीने के अंदर दूसरी बार क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। जहां पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हरीकर सीरीज अपने नाम की थी। साउथ अफ्रीका को भारत में आखिरी सीरीज जीत 25 साल पहले मिली थी।
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुस्वामी।