लाइफस्टाइल

Breast cancer: मामूली नहीं शरीर में दिखने वाले ये बदलाव, हो सकते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

नई दिल्ली। ज्यादातर लोग जब भी किसी बीमारी के बारे में सुनते हैं, तो उन्हें लगता है कि यह बीमारी उन्हें नहीं हो सकती। बीमारियों की एक सच्चाई यह है कि बीमारी किसी को भी हो सकती है। जैसे, ब्रेस्ट कैंसर से बचाव का एक तरीका यह भी है कि इसके प्रति जागरूक रहा जाए। ब्रेस्ट में गांठ (lump) पड़ना स्तन कैंसर (breast cancer) का एक विशिष्ट संकेत है। ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले कुछ ऐसे लक्षण होते हैं, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इन लक्षणों के बारे में जानना उतना ही आवश्यक है जितना कि जल्द से जल्द स्तन कैंसर का टेस्ट कराना और शरीर के अन्य भागों में फैलने से पहले उसके विकास को रोकने के लिए ट्रीटमेंट शुरू कर देना।

ब्रेस्ट टेक्सचर में बदलाव

ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने पर नॉर्मल स्किन की बजाय ब्रेस्ट का आसपास का हिस्सा अलग दिख सकता है। आपके ब्रेस्ट की स्किन निप्पल और एरिओला के आसपास पपड़ीदार दिखने लग सकती है और यह कुछ हिस्सों में मोटी भी दिखाई दे सकती है। यहां तक कि स्तनों में एक्जिमा और डर्मेटाइटिस भी एक दुर्लभ प्रकार के स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है।

निप्पल से लिक्विड निकलना

ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान निप्पल से लिक्विड निकलना नॉर्मल है लेकिन अगर ब्रेस्ट कैंसर में निप्पल से पीले, हरे या लाल रंग का लिक्विड डिस्चार्ज होता है। सभी निप्पल डिस्चार्ज कैंसर के कारण नहीं होते हैं, लेकिन एक बार डॉक्टर से निश्चित रूप से बात करना सबसे अच्छा है। निप्पल डिस्चार्ज के अन्य कारणों में स्तन संक्रमण (breast infections), जन्म नियंत्रण की गोलियों (birth control pills) का दुष्प्रभाव और कुछ चिकित्सीय स्थितियां जैसे थायराइड रोग (thyroid disease) शामिल हैं।

दर्द या खुजली होना

ब्रेस्ट कैंसर में दर्द नहीं होता है लेकिन हर महिला में इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं। आपको अगर ब्रेस्ट में दर्द या खुजली की समस्या होने लगे, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ब्रेस्ट में बदलाव के कारण दर्द होता है जो अक्सर ब्रेस्ट में सेंसिविटी को बढ़ाता है, साथ ही दर्द और परेशानी का कारण बन सकता है।

ब्रेस्ट में सूजन या लाल होना

आपको अगर ब्रेस्ट या इसके आसपास चोट नहीं लगी है और ब्रेस्ट और आसपास का एरिया लाल है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपकी स्किन लाल, बैंगनी या नीली दिखाई दे सकती है।

निप्पल का पीछे हटना या उलटा होना

स्तन कैंसर आपके निपल्स की कोशिकाओं में परिवर्तन का कारण बन सकता है जिससे वे अंदर की ओर उलटे हो सकते हैं। निप्पल में परिवर्तन अक्सर ओव्यूलेशन के दौरान और कभी-कभी मासिक धर्म के बीच भी दिखाई देता है। अगर आपको ऐसा कोई बदलाव दिखाई दे तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button