Naresh Bhagoria
28 Jan 2026
Hemant Nagle
28 Jan 2026
Naresh Bhagoria
27 Jan 2026
आगर मालवा। नशे के खिलाफ जारी मध्यप्रदेश पुलिस के अभियान के तहत आगर मालवा पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ में छापेमारी करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को धर दबोचा। साथ ही तलाशी में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की स्मैक और एकडी ड्रग के अलावा रॉ मटेरियल, उपकरण आदि भी जब्त किए गए हैं। अब पुलिस यह पता करने में जुट गई है कि सप्लाई चैन कहां तक हैं और करोड़ों के ड्रग निर्माण और तस्करी के धंधे में परदे के पीछे कौन-कौन शामिल है।
इस बारे में पीपुल्स समाचार को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचनापर बीती 20 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली आगर पुलिस टीम ने आगर-सुसनेर रोड स्थित आमला क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी फैजान पिता अब्दुल मन्नान, निवासी नुरानी नगर सुसनेर को पकड़ा था। इसके कब्जे से 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कीमती 33 लाख रुपए बरामद हुई। साथ ही एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी मिला था। इसके बाद पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से की गई पूछताछ में राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक गांव में केमिकल से एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन ने आगर मालवा में गोपनीय मीटिंग लेकर ड्रग माफिया और तस्करी के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इस पर एसपी विनोद कुमार सिंह ने कमान संभाली अैर एडीशनल एसपी रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम बनी।
अंतरराज्जयीय ड्रग सिंडीकेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने तैयारी शुरू की, क्योंकि झालावाड़ के डग जिले के कई गांवों में नशे के तस्करों का प्रभाव है। नतीजे में कई बार कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमले हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस के 80 जवानों और अधिकारियों की टीम पहले तो राजस्थान बार्डर पहुंची, जहां से ड्रग फैक्ट्री के बारे में पुख्ता जानकारी लेकर आधी रात करीब ढ़ाई बजे ग्राम घाटा खेड़ी, थाना डग, जिला झालावाड़ (राजस्थान) में सुनियोजित दबिश दी गई।
दबिश के दौरान आरोपी ताहिर खान के निवास पर बाहर से ताला लगे होने के कारण पुलिस बल द्वारा सतर्कता एवं विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए घर में प्रवेश किया गया, जहां आरोपी ताहिर के परिजन शाहीर खान एवं मुनव्वर खान उर्फ राजा द्वारा ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला संदिग्ध केमिकल छिपाने का प्रयास किया जा रहा था पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर ही रोक लिया औरे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ सििहत अन्य सामग्री जप्त की गई।इसके बाद इलाके की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई पूरी की और सुबह 5 बजे तक बार्डर क्रास करके वापस मध्यप्रदेश में एंट्री कर ली।
नोट-जप्त समस्त मादक पदार्थ, केमिकल, हथियार एवं उपकरणों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ड्रग सिंडीकेट के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा
नशे के खिलाफ पुलिस अलर्ट पर है, ऐसे में पहले आगर मालवा पुलिस ने एक सप्लायर को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की। नतीजे में राजस्थान के झालावाड़ जिले के गांव में ड्रग फैक्ट्री का खुलासा होने पर कार्रवाई की गई। इसमें बेहद सावधानी बरती गई थी, क्योंकि इलाका बेहद संवेदनशील है। ऐसे में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आधी रात में दबिश देकर सुबह होने से पहले वापसी कर ली। पकडेÞ गए दोनों तस्करों से इस ड्रग सिंडीकेट की डिटेल पता करने के लिए पूछताछ शुरू हो गई है, ताकि नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
उमेश जोगा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उज्जैन जोन