Naresh Bhagoria
26 Jan 2026
Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में बुधवार को एक के बाद एक कई जिला अदालतों को उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सरगुजा, राजनांदगांव, धमतरी और जगदलपुर जिला अदालतों को ईमेल के जरिए मिली। धमकी भरा ईमेल सीधे जिला कोर्ट के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया, जिसे जिला जज ने रिसीव किया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
सरगुजा जिला कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। मौके पर SP और ASP समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और पूरे कोर्ट परिसर को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की गई। कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की भी कड़ी जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरगुजा SP ने जानकारी में बताया कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
इधर, जगदलपुर कोर्ट में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बस्तर SP शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर की तलाशी ली और डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया। SP ने धमकी भरे ईमेल की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला न्यायालय के न्यायाधीश को आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस गंभीर सूचना के बाद जिला न्यायाधीश ने तुरंत इसकी जानकारी सरगुजा पुलिस को दी। एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी अमोलक सिंह, सीएसपी राहुल बंसल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीमें भी जिला न्यायालय परिसर में तैनात की गईं।
सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की कड़ी जांच शुरू कर दी गई। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, ताकि हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा सके। इसके अलावा परिसर में आने-जाने वाले सभी कार और दोपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीमों ने पूरे न्यायालय परिसर की बारीकी से जांच की। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय को एक ई-मेल के जरिए सुरक्षा संबंधी गंभीर धमकी मिली है, जिसकी सूचना कोर्ट प्रशासन की ओर से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल पुलिस बल की तैनाती की गई और कोर्ट परिसर में बम स्क्वॉयड व डॉग स्क्वॉयड की टीमें भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि धमकी भरे ई-मेल को गंभीरता से लिया गया है और उसे आधिकारिक रूप से जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल अब तक किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी अग्रवाल ने यह भी बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ई-मेल आउटलुक प्लेटफॉर्म से भेजा गया है। यह ई-मेल कहां से भेजा गया, किस उद्देश्य से भेजा गया और इसके पीछे कौन है इन सभी पहलुओं पर साइबर टीम के साथ मिलकर जांच की जा रही है।