Shivani Gupta
31 Jan 2026
Naresh Bhagoria
31 Jan 2026
Naresh Bhagoria
30 Jan 2026
नॉर्थ परगना। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता सरकार घुसपैठियों को खुला संरक्षण दे रही है। बंगाल की जनता अब सब समझ चुकी है और TMC को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है।
अमित शाह ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में जिन वीरों ने देश के लिए जान दी, जिन्हें फांसी तक चढ़ाया गया, उनके आखिरी शब्द भी “वंदे मातरम्” ही थे। इसी भावना को सम्मान देते हुए मोदी सरकार ने वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देशभर में इसे मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि बंगाल की धरती से उठा वंदे मातरम् का नारा फिर एक बार कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर बंगाल तक गूंजे।
लेकिन अमित शाह ने इसे विडंबना बताया कि जिस वंदे मातरम् की शुरुआत बंगाल की मिट्टी से हुई, जिसे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा, उसी वंदे मातरम् पर संसद में चर्चा के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी के सांसदों ने विरोध किया।
अमित शाह इस समय दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। वे शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे। नॉर्थ परगना के बैरकपुर में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे वे बागडोगरा रवाना होंगे, जहां उत्तर बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि एक महीने के भीतर यह शाह का दूसरा बंगाल दौरा है।
इससे पहले वे 30 और 31 दिसंबर को भी कोलकाता आए थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं, ऐसे में शाह के लगातार दौरे को चुनावी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।