Naresh Bhagoria
31 Jan 2026
भवानीमंडी। राजस्थान और मध्यप्रदेश बार्डर पर अफीम की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान पुलिस ने दो तस्करों को 1.665 किलो अफीम के साथ पकड़ा है। यह दोनों तस्कर राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर आ रहे थे। इस बारे में शुक्रवार को पीपुल्स समाचार को भवानीमंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी थानाधिकारियों को अभियान में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में भवानीमंडी सर्किल के पगारिया थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम को 1.665 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी किशोर सिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना पगारिया के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान सिंहपुर से धनवाडा मध्यप्रदेश की तरफ जाने वाले रास्ते से मुलजिम पवन पुत्र बद्रीलाल जाति ढोली उम्र 23 साल निवासी बिस्तुनिया थाना पगारिया और बबलू मेघवाल पुत्र लक्ष्मण लाल जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 1.665 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई। इसके बाद विधिवत एफआईआर दर्ज करके मामले की आगे की जांच अमरनाथ जोगी उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार कर रहे हैं।
किशोर सिंह, उपनिरीक्षक थानाधिकारी, किशनाराम कांस्टेबल, अजित सिंह, दिनेश, संदीप, संजय, विजय, अरविन्द सभी कांस्टेबल।
दोनो आरोपियों से पूछताछ हो रही है। ताकि अफीम कहां से खरीदी गई और कहां सप्लाई हो रही थी, इसका पता चल सके। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस टीमें चौकस हैं और कार्रवाई हो रही है।
प्रेम कुमार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक, भवानीमंडी सर्किल, झालावाड़