कर्ज लेना हुआ महंगा,बढ़ेगा ईएमआई का बोझ
-आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी
Publish Date: 8 Jun 2022, 11:14 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
आरबीआई ने आज अपनी नई मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। आरबीआई ने 50 बेसिस पाइंट बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट 4.90 प्रतिशत कर दी है। आरबीआई के इस फैसले से अब कर्ज लेना और महंगा हो जाएगा और जनता पर ईएमआई का बोझ बढ़ेगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनियाभर में महंगाई बढ़ी है इसलिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया को रेपो रेट बढ़ाना पड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति को लेकर बैठक 6 जून को शुरु हुई थी और तीन दिन चली बैठक के बाद आरबीआई ने आज अपने फैसलों के तहत रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मई में बढ़ाया था ब्याज
आरबीआई ने इससे पहले मई माह में भी मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद नीतिगत दरों में ब्याज को बढाया था जिससे बाद सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने भी कर्ज की दरों में बढ़ोतरी की थी