Aniruddh Singh
13 Jan 2026
मुंबई। मुंबई में 15 जनवरी 2026 को नगर निगम चुनाव की वजह से भारत के प्रमुख शेयर बाजार-बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे। इसका कारण महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनाव हैं। इस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चुनाव की वजह से इस दिन बैंकों व क्लियरिंग सिस्टम के प्रभावित होने की संभावना के चलते शेयर बाज़ारों ने कारोबार न करने का फैसला किया है। यानी उस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स-किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस बंदी का एक अहम असर उन डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स पर पड़ेगा जिनकी एक्सपायरी 15 जनवरी को तय थी। बीएसई और एनएसई दोनों ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी 2026 को एक्सपायर होने वाले सभी इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब एक दिन पहले, यानी 14 जनवरी 2026 को कर दी गई है।
फ्यूचर्स और ऑप्शंस में ट्रेड करने वाले निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी पोज़िशन एक दिन पहले ही सेटल या रोलओवर करनी होगी। जो निवेशक इस बदलाव से अनजान रहेंगे, उनके लिए जोखिम बढ़ सकता है, इसलिए तारीख़ों पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है। शुरुआत में दोनों एक्सचेंजों ने 15 जनवरी को केवल सेटलमेंट हॉलिडे घोषित किया था, जिससे यह संकेत मिल रहा था कि बाजार खुले रह सकते हैं। बाद में इन सर्कुलर्स में संशोधन कर इसे पूर्ण ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित कर दिया गया। सेटलमेंट हॉलिडे आमतौर पर चुनाव या बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान घोषित किए जाते हैं, क्योंकि ऐसे समय में बैंकिंग और फंड सेटलमेंट प्रक्रियाएं बाधित हो सकती हैं।
चूंकि 15 जनवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश है और अधिकतर बैंक बंद रहेंगे, इसलिए शेयर बाज़ारों को भी बंद रखना जरूरी समझा गया। इस नई घोषणा के साथ 2026 में भारतीय शेयर बाज़ारों में कुल 16 ट्रेडिंग छुट्टियां हो जाएंगी, इसके अलावा नियमित शनिवार-रविवार की छुट्टियां अलग से रहेंगी। जनवरी महीने में 15 जनवरी के बाद 26 जनवरी को भी बाज़ार बंद रहेगा। आगे साल के पहले हिस्से में होली, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, महाराष्ट्र दिवस और बकरीद जैसे अवसरों पर भी बाज़ार बंद रहेंगे। साल के दूसरे हिस्से में मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली बलिप्रतिपदा, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस के दिन ट्रेडिंग नहीं होगी।