Garima Vishwakarma
26 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। नवंबर का आखिरी हफ्ता मनोरंजन के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कई बड़ी देसी और विदेशी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इन्हीं में सबसे ज्यादा चर्चा में है दुनिया भर में पसंद की जाने वाली सीरीज ‘Stranger Things’ का Season 5। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर नई बातों और थ्योरीज की बाढ़ आ गई है।
सीजन 5 की कहानी पहले से ज्यादा डार्क होने वाली है। मेकर्स ने कई बड़े किरदारों को एक साथ लाने की प्लानिंग की है, जिससे कहानी और भी रोचक बन जाएगी। इसके साथ ही कई पुराने रहस्यों से पर्दा उठेगा। भारत में यह सीरीज सिर्फ इंग्लिश ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी, जिससे भारतीय फैंस को इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देखने का मौका मिलेगा।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQaTOmUjJfA/?igsh=OGFzNzFhdDg0a3hq"]
Netflix आमतौर पर रात 12:30 बजे नए शो रिलीज करता है, लेकिन इस बार भारतीय दर्शक 27 नवंबर सुबह 6:30 बजे से Stranger Things Season 5 देख पाएंगे।
अमेरिका, कनाडा और लैटिन अमेरिका में यह शो 26 नवंबर को ही रिलीज हो जाएगा। वहीं यूरोप, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी 27 नवंबर को इसे स्ट्रीम किया जा सकेगा।
सीजन 5 के पहले हिस्से के बाद इसकापार्ट-2 26 दिसंबर 2025 और बाकी एपिसोड जनवरी 2026 तक रिलीज किए जाएंगे।
सीजन 5 को चार एपिसोड्स में बांटा गया है-
सीरीज में इस बार भी नजर आएंगे मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, गेटन, कलेब मैकलॉफलिन और नोआ श्नैप जैसे लोकप्रिय स्टार्स। डफर ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह सीरीज अपनी दिलचस्प कहानी, डरावने माहौल और थ्रिल से भरपूर सीन्स की वजह से दुनिया भर में बेहद पसंद की जाती है। यही वजह है कि सीजन 5 को लेकर फैंस की उम्मीदें पहले से भी ज्यादा हैं।