Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका लॉलीपॉप गाना नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट है। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में काम, जिम्मेदारियों और रिश्तों से ब्रेक लेने की बात लिखी थी। पोस्ट आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई।
नेहा की इस पोस्ट को लोगों ने कुछ और ही मतलब दे दिया। पोस्ट कुछ ही देर में डिलीट हो गई, लेकिन तब तक फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते तलाक की अफवाहें ट्रेंड करने लगीं।

मामला बढ़ता देख नेहा खुद सामने आईं और अफवाहों पर ब्रेक लगाया। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उनके और रोहनप्रीत के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने फैंस से अपील की कि उनके पति और परिवार को इस बेवजह की चर्चा से दूर रखा जाए।
नेहा ने भावुक अंदाज में लिखा प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो। वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं। आज मैं जो भी हूं, उनके सपोर्ट की वजह से हूं।

सिंगर ने माना कि सोशल मीडिया पर इमोशनल होकर कुछ भी पोस्ट करना सही नहीं होता। नेहा ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले से बहुत कुछ सीखा है और आगे से अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा पब्लिक नहीं करेंगी।
नेहा ने इशारों में कहा कि कुछ लोग और सिस्टम उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया अच्छे से जानता है कि छोटी सी बात को कैसे बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है।
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने नवंबर 2020 में पंजाबी सिंगर रोनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में खुशहाल तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहे हैं।
नेहा ने आखिर में फैंस से उनकी प्राइवेसी की इज्जत करने की अपील की और कहा कि हर ब्रेक का मतलब रिश्तों का अंत नहीं होता।