Aakash Waghmare
19 Jan 2026
अक्षय कुमार और कॉमेडी के माहिर निर्देशक अनीस बज्मी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। करीब 15 साल बाद यह हिट जोड़ी एक नई कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आ रही है। इससे पहले दोनों ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’ जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा थी, जिसमें विद्या बालन के जुड़ने की खबर ने उत्सुकता और बढ़ा दी थी। अब फिल्म से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और अनीस बज्मी की इस अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म की शूटिंग 20 जनवरी से शुरू हो रही है। एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, यह अनीस बज्मी की सिग्नेचर स्टाइल वाली कॉमेडी होगी, जिसमें तेज रफ्तार दृश्य, कई किरदारों से पैदा होने वाली गलतफहमियां और हास्य से भरी परिस्थितियां देखने को मिलेंगी। हालांकि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होनी थी, लेकिन अन्य कलाकारों के जुड़ने से पहले अक्षय कुमार के हिस्से की शूटिंग पहले शुरू की जा रही है।
फिल्म का पहला शूटिंग डे मुंबई के गोरेगांव स्थित रॉयल गोल्ड स्टूडियो में होगा, जहां निर्माताओं ने एक भव्य इनडोर सेट तैयार किया है। करीब पांच हफ्तों के पहले शेड्यूल में अनीस बज्मी ज्यादातर इनडोर सीन्स शूट करेंगे। इसके बाद फिल्म के दूसरे चरण की शूटिंग के लिए पूरी टीम दिल्ली रवाना होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं, अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही यह नई कॉमेडी फिल्म दर्शकों के लिए एक बार फिर हल्की-फुल्की लेकिन दमदार एंटरटेनमेंट की उम्मीद जगा रही है।