Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू किया है। लंबे समय तक एक्टिंग में सक्रिय रहने के बाद अब कीर्ति ने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा है और अपनी पहली फीचर फिल्म ‘किनारे’ की शूटिंग पूरी होने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि तीन साल की मेहनत, असफलताएं, गिरना-उठना और सीखने के बाद यह पल उनके लिए बेहद खास है। कीर्ति ने कहा, “एक बात जिंदगी ने मुझे सिखाई है – हर चीज का सही समय होता है। अब यह सही वक्त है इस सफर को दर्शकों के साथ साझा करने का।”
यह फिल्म कीर्ति की अपनी प्रोडक्शन कंपनी किंत्सुकुरॉय फिल्म्स के बैनर तले बनी है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि तीन साल की मेहनत, दोस्ती, लगन और सिनेमा के प्रति प्यार का परिणाम है। फिल्म की कहानी और निर्देशन अकबर आजम कादरी ने किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी अर्जुन सुंदरराम ने संभाली है। कीर्ति ने कहा कि उनके पहले प्रोडक्शन के लिए इससे बेहतर टीम नहीं हो सकती थी।
फिल्म में राजीव सिद्धार्थ, अलका अमीन और रवि तनेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कीर्ति ने कहा कि उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए यह कलाकार और टीम परफेक्ट थे। उन्होंने खास तौर पर अपने को-प्रोड्यूसर काली अभि, सहयोगी मानसी सेनगुप्ता, और हमेशा साथ देने वाले अमित रायन का धन्यवाद किया। कीर्ति ने अपने परिवार, माता-पिता और दर्शकों का भी आभार जताया और कहा कि उनकी आशीर्वाद और प्यार ही उन्हें इस सफर में आगे बढ़ाते रहे। ‘किनारे’ की शूटिंग पूरी होना उनके लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि रचनात्मक और भावनात्मक यात्रा की पहचान है।