Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के मिशिगन राज्य में सोमवार को भारी बर्फबारी और तूफानी हवाओं के चलते ग्रैंड रैपिड्स शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित इंटरस्टेट 196 (I-196) पर भयंकर सड़क हादसा हुआ। मौसम की मार के कारण 100 से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जबकि कई वाहन सड़क से फिसल गए।
मिशिगन स्टेट पुलिस ने बताया कि, दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के तुरंत बाद हाईवे के दोनों तरफ ट्रैफिक बंद कर दिया गया और राहत कार्य शुरू किया गया।
इस हादसे में 30 से ज्यादा सेमी-ट्रेलर ट्रक फंसे हुए थे, जिनको हटाने के लिए पुलिस और राहत दलों ने तुरंत कार्रवाई की। फंसे हुए यात्रियों को बसों के जरिए हडसनविल हाई स्कूल तक ले जाया गया, ताकि उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा मिल सके।
यह दुर्घटना मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स शहर के दक्षिण-पश्चिम में इंटरस्टेट 196 पर हुई। स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि, सड़क की सफाई और फंसे वाहनों को हटाने में कई घंटे लग सकते हैं। इस दौरान इंटरस्टेट-196 बंद रहेगा। फंसी गाड़ियों को हटाने के बाद ही ट्रैफिक बहाल किया जाएगा।
ग्रैंड वैली टोइंग जैसी राहत कंपनियों ने मौके पर कई ट्रक भेजकर वाहनों को हटाने और हाईवे खोलने का काम शुरू किया। मैनेजर जेफ वेस्टवेल्ड ने बताया, हम जितनी जल्दी हो सके गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ट्रैफिक फिर से बहाल किया जा सके।
हादसे के दौरान सड़क पर कम दृश्यता और बर्फीली हवा के कारण ड्राइवरों को आगे और पीछे की गाड़ियां मुश्किल से दिखाई दे रही थीं। एक पिकअप चालक ने बताया, मैं 20-25 mph की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। आगे दिखाई दे रहा था, लेकिन पीछे क्या हो रहा था, पता नहीं था। पीछे से लगातार टकराने की आवाजें आ रही थीं। हालात काफी डरावने थे। अन्य यात्रियों ने भी कहा कि बर्फीले तूफान में गाड़ियां रोकना और सुरक्षित जगह पर ले जाना चुनौतीपूर्ण था।
नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने मिशिगन सहित कई राज्यों के लिए सर्दियों के तूफान और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की। प्रभावित राज्यों में उत्तरी मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन, इंडियाना, ओहायो, पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क शामिल है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि नॉर्थ-सेंट्रल फ्लोरिडा और साउथईस्ट जॉर्जिया में तापमान सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक जीरो डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, अनावश्यक यात्रा से बचें और सड़क पर फंसे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की नॉर्वे को धमकी-नोबेल नहीं मिला, अब शांति की जिम्मेदारी मेरी नहीं