एंटरटेनमेंट डेस्क। जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है। मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म एक ऐसे मॉडर्न प्यार की झलक देती है, जो रियल है, थोड़ा अधूरा है और यादों की तरह दिल में उतर जाता है। टीजर की पहली ही फ्रेम से यह साफ हो जाता है कि ‘दो दीवाने सहर में’ किसी परीकथा जैसी प्रेम कहानी नहीं, बल्कि लगभग-प्यार, उलझनों और अनकही भावनाओं की कहानी है। यह उन लम्हों को छूता है, जिन्हें लोग अक्सर जी तो लेते हैं, लेकिन नाम नहीं दे पाते।
ऑथेंटिक रोमांस और आइकॉनिक म्यूजिक भी होगा
टीजर को खास बनाता है इसका ऑथेंटिक ट्रीटमेंट और आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’, जिसे बैकग्राउंड में बेहद संवेदनशील अंदाज में इस्तेमाल किया गया है। म्यूजिक फिल्म की सुकून भरी और इमोशनल लव थीम को मजबूती देता है और कहानी के मिज़ाज को और गहरा करता है।
मृणाल-सिद्धांत की केमिस्ट्री बनी ताकत
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री टीज़र में ही असर छोड़ती नजर आती है। दोनों ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जो न सिर्फ एक-दूसरे को, बल्कि खुद को भी समझने की कोशिश में हैं। यही आत्म-खोज इस लव स्टोरी को आम रोमांटिक फिल्मों से अलग बनाती है।
फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ी
टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ‘दो दीवाने सहर में’ उन दर्शकों के लिए खास है, जो मानते हैं कि प्यार हमेशा परफेक्ट नहीं होता-वो थोड़ा कन्फ्यूजिंग, थोड़ा उलझा हुआ और फिर भी पूरी तरह वर्थ इट होता है।
20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति ‘दो दीवाने सहर में’ का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। फिल्म को संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने प्रोड्यूस किया है। यह रोमांटिक ड्रामा 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
[youtube-video link="https://youtu.be/mZQhnaSmYoM?si=u3MkabBHiHSkY3iu"]




















