Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ एक बार फिर सुर्खियों में है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के काफी समय बाद अब इसके पीछे की वजहों पर चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में रश्मिका मंदाना के एक पुराने इंटरव्यू के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या शूटिंग के दौरान हुए बदलाव ही फिल्म के पिटने की बड़ी वजह बने।
तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा से बातचीत में रश्मिका मंदाना ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने निर्देशक ए.आर. मुरुगदास से पहली बार ‘सिकंदर’ की स्क्रिप्ट सुनी थी, तब कहानी उन्हें काफी दमदार और अलग लगी थी। लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म में कई स्तरों पर बदलाव होते गए। रश्मिका के मुताबिक, पर्दे पर जो फिल्म दर्शकों ने देखी, वह उस शुरुआती स्क्रिप्ट से काफी अलग थी, जिसके आधार पर उन्होंने फिल्म साइन की थी।
रश्मिका ने साफ कहा कि फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया में बदलाव होना कोई असामान्य बात नहीं है। स्क्रिप्ट, परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज टाइमलाइन के हिसाब से कई फैसले बदले जाते हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसा हर फिल्म के साथ होता है और ‘सिकंदर’ भी इसका अपवाद नहीं थी। हालांकि, इन बदलावों का असर फिल्म की कहानी और किरदारों के बीच के इमोशनल कनेक्ट पर साफ नजर आया।
फिल्म को लेकर एक बड़ी शिकायत यह भी रही कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच वह भावनात्मक जुड़ाव नजर नहीं आया, जिसकी उम्मीद दर्शकों को थी। रश्मिका के बयान के बाद माना जा रहा है कि कहानी में हुए बदलावों की वजह से दोनों किरदारों का रिश्ता उतना प्रभावशाली नहीं बन पाया। यही कारण रहा कि दर्शक फिल्म से जुड़ नहीं सके।
30 मार्च को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ करीब 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लागत तक नहीं निकाल पाई। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दुनियाभर में लगभग 185 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी। कमजोर कहानी, इमोशनल डेप्थ की कमी और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाना इसकी असफलता की बड़ी वजहें रहीं।
'सिकंदर’ सलमान खान की 2023 के बाद बड़े पर्दे पर अहम वापसी मानी जा रही थी। वहीं, निर्देशक ए.आर. मुरुगदास भी करीब नौ साल बाद हिंदी सिनेमा में लौटे थे। फिल्म की कहानी राजकोट के राजा संजय राजकोट उर्फ सिकंदर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी दिवंगत पत्नी के अंगदान से जुड़े तीन लोगों की जान बचाने के मिशन पर निकलता है। लेकिन यह कॉन्सेप्ट भी दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा।