Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Shivani Gupta
18 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। अजय देवगन ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्टोरीटेलिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। अजय देवगन और उनके भतीजे दानिश देवगन की नई प्रोडक्शन कंपनी Lens Vault Studios ने अपने पहले जेनरेटिव AI प्रोजेक्ट ‘बाल तान्हाजी’ का ऐलान किया है। इस पहल का खुलासा इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट मैगज़ीन Variety की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में किया गया।
‘बाल तान्हाजी’, साल 2020 में आई सुपरहिट ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के यूनिवर्स का विस्तार है, जिसमें अजय देवगन ने मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह नया AI प्रोजेक्ट न तो मूल फिल्म को बदलता है और न ही उसकी कहानी में कोई छेड़छाड़ करता है। इसके बजाय, यह उसी ऐतिहासिक विरासत से प्रेरित नई कहानियों को अलग प्लेटफॉर्म्स पर पेश करेगा।
Lens Vault Studios के मुताबिक, ‘बाल तान्हाजी’ को ऐसे फॉर्मैट में विकसित किया जा रहा है, जो AI-एन्हांस्ड मीडिया एक्सपीरियंस को सपोर्ट करने वाले प्लेटफॉर्म्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी की इन-हाउस क्रिएटिव टेक्नोलॉजी यूनिट Prismix Studios द्वारा विकसित जेनरेटिव AI टूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DTrlR68iJmn/?utm_source=ig_web_copy_link"]
Lens Vault Studios के चेयरमैन अजय देवगन ने इस प्रोजेक्ट को भविष्य की ओर एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा,
“हम ऐसे फॉर्मैट्स और मीडियम्स को तलाशना चाहते हैं, जिन पर अभी बहुत कम काम हुआ है, लेकिन जिन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा के स्केल और डिसिप्लिन के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है। ‘बाल तान्हाजी’ फ्यूचर-रेडी कंटेंट क्रिएशन की हमारी इस यात्रा की शुरुआत है।”
Lens Vault Studios के फाउंडर और CEO दानिश देवगन के अनुसार, जेनरेटिव AI कहानी कहने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है। उन्होंने कहा...‘AI की मदद से हम स्टोरी यूनिवर्स को पहले से कहीं ज्यादा इमर्सिव, स्केलेबल और नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए प्रासंगिक बना सकते हैं। Lens Vault Studios की नींव इसी सोच पर रखी गई है।’
ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 2020 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी। फिल्म को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली, बल्कि इसकी भव्यता, इमोशन और ऐतिहासिक प्रस्तुति को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया। इसी मजबूत विरासत और फैन बेस के दम पर ‘बाल तान्हाजी’ जैसे नए नैरेटिव्स के लिए जमीन तैयार होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: टी-सीरीज मालिक संग अफेयर? नोरा फतेही ने वायरल पुराने पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी