Shivani Gupta
19 Dec 2025
चेन्नई। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि राज्य के डीजीपी को ईमेल मिले, जिनमें दावा किया गया था कि सुपरस्टार रजनीकांत और उनके पूर्व दामाद धनुष के घरों में बम लगाए गए हैं। इस ईमेल से हड़कंप मच गया, लेकिन जांच में ये धमकी फर्जी निकली।
27 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे चेन्नई के तेनाम्पेट थाने को रजनीकांत के घर पर बम होने की सूचना वाला ईमेल मिला। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संपर्क किया, लेकिन रजनीकांत ने बम निरोधक दस्ते की मदद लेने से इनकार कर दिया।
उसी दिन शाम करीब 6:30 बजे धनुष को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला। पुलिस ने उनसे भी सुरक्षा जांच की पेशकश की, लेकिन उन्होंने भी सहायता लेने से मना कर दिया।
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, हाल के कुछ हफ्तों में राज्य की कई जानी-मानी हस्तियों को ऐसे ही फर्जी धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। साइबर अपराध विभाग इन ईमेल की जांच कर रहा है। फिलहाल किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटे हैं।