Garima Vishwakarma
17 Dec 2025
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गानों और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज हुआ। गाने के यूट्यूब पर आते ही यह वायरल हो गया, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी शुरू हो गया। X, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूजर्स जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए देश की संस्कृति की धज्जियां उड़ा दी हैं। इतना ही नहीं, गाने के लिरिक्स भी इतने भद्दे हैं कि इस गाने को सुनने वाला भी शर्मसार हो जाए।
सोशल मीडिया यूजर्स ने सिर्फ गाने के लिरिक्स ही नहीं, बल्कि नेहा के डांस स्टेप्स पर भी आपत्ति जताई। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इतना डांस जरूरी था। कुछ ने लिखा- ऐसी कौनसी मजबूरी थी कि इतना अश्लील डांस किया? तो वहीं, कई लोगों ने गाने की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि गाने दिन-ब-दिन खराब और भद्दे होते जा रहे हैं।



फैंस ने इसे कोरियन पॉप यानी K-pop के स्टाइल की नकल करने की नाकाम कोशिश कहा है, क्योंकि ये फालतू है। गाने में ‘लॉलीपॉप’ शब्द की बार-बार रिपीटिंग ने लोगों को हंसी और आलोचना दोनों करने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि कैंडी पॉप गाना दोनों भाई-बहन ने मिलकर तैयार किया है। गाने में नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आए। टोनी ने गाने का प्रोडक्शन संभाला है।
इससे पहलेअन्य गाने जैसे ‘कोका कोला तू’, ‘कांटा लगा उई मां’, ‘गोवा वाले बीच’ को भी लोगों ने काफी ट्रोल किया था। इन गानों के शब्दों को लेकर काफी आलोचना हुई। बता दें कि नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की एक फेमस सिंगर हैं। उनके भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। नेहा ने शुरुआत छोटे गानों और अलबम्स से की थी, लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड में उनके गाने हिट होने लगे।
अब सोशल मीडिया पर सभी की निगाहें नेहा कक्कड़ पर टिकी हुई हैं। फैंस को इंतजार है कि नेहा इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देंगी। ट्रोलर्स भी यह देखना चाहते हैं कि नेहा अपनी इस आलोचना का जवाब कैसे देती हैं।