Garima Vishwakarma
17 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लगातार कानूनी मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं। 60 करोड़ रुपए की कथित ठगी के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस केस की जांच का दायरा बढ़ाते हुए, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 जोड़ दी है। यह धारा धोखाधड़ी यानिल Fraud से संबंधित है और इससे केस की गंभीरता और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की विदेश यात्रा पर रोक, हाईकोर्ट ने कहा- 60 करोड़ रुपए करो जमा
EOW ने यह कदम उस समय उठाया जब जांच के दौरान मामले से जुड़े नए तथ्यों का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने अदालत को सूचित किया कि गवाहों के बयान और सबूत एकत्र किए गए हैं। ये सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि शिकायतकर्ता को कथित तौर पर 60 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।
यह भी पढ़ें: EOW ने साढ़े 4 घंटे शिल्पा शेट्टी से की पूछताछ, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बयान किए दर्ज
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था। उनके वकीलों ने बयान में कहा कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर IPC की धारा 420 जोड़ना जरूरी था। अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी और EOW इस मामले में और गहराई से जांच करेगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन... शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
बता दें कि कोठारी ने वर्ष 2015 में दो किश्तों में राशि ट्रांसफर की, अप्रैल में 31.95 करोड़ और सितंबर में 28.53 करोड़। यह पूरी रकम बेस्ट डील टीवी के बैंक खाते में गई। लेकिन 2016 में शिल्पा शेट्टी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। कोठारी को बाद में पता चला कि कंपनी पहले से ही एक अन्य निवेशक के साथ धोखाधड़ी के आरोपों के चलते दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही थी। उनका कहना है कि कंपनी में किया गया निवेश वास्तव में शिल्पा और राज के निजी उपयोग के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फिर कानूनी संकट में, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मारा छापा
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED से भी संपर्क कर सकते हैं। इसका उद्देश्य धोखाधड़ी की राशि की जांच करना और संबंधित सभी वित्तीय ट्रांजैक्शन की पड़ताल करना है। अगर ED इस मामले में हस्तक्षेप करता है, तो केस और व्यापक हो सकता है।
हाल ही में अदालत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने लंदन जाने की अनुमति मांगी। उनका कहना था कि राज कुंद्रा के पिता की तबीयत खराब है और उनके लिए विदेश यात्रा जरूरी है। हालांकि, कोर्ट ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विदेश यात्रा की अनुमति तभी मिलेगी जब याचिकाकर्ता पूरे 60 करोड़ रुपए जमा करेंगे। मामले में EOW की जांच और अदालत की सख्ती ने यह संकेत दिया है कि यह केस सिर्फ बॉलीवुड कपल तक सीमित नहीं रहेगा। इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड और बिजनेस की दुनिया के जाने-माने नाम हैं। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और फिटनेस व लाइफस्टाइल आइकॉन के रूप में भी जानी जाती हैं। इसके अलावा एक हाई‑एंड फाइन‑डाइनिंग रेस्टोरेंट ब्रांड है, जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंटियर रंजीत बिंद्रा ने मिलकर चला रहे है।
वहीं राज कुंद्रा बिजनेसमैन, निवेशक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय थे। वह शिल्पा शेट्टी के पति हैं। राज कुंद्रा कई डिजिटल प्लेटफॉर्म और बिजनेस प्रोजेक्ट्स में निवेश करते रहे हैं।