Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। जल्द ही मशहूर म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान स्मृति मंधाना के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी भले ही परिवार और करीबी लोगों के बीच सादगी से रखी गई है, लेकिन उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर मानो त्योहार सा माहौल बना दिया है।
हाल ही में स्मृति की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो में स्मृति ‘ये तूने क्या किया’ गाने पर अपने होने वाले पति पलाश के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देती दिखीं। आमतौर पर फोकस्ड दिखने वाली स्मृति को इस तरह स्टेज पर झूमता देख फैंस भी दंग रह गए। पलाश के रिएक्शन ने भी शो चुरा लिया। जब स्मृति स्टेज पर डांस कर रही थीं, तो वह उन्हें देख कर मुस्कान रोक नहीं पाए।
एक और वायरल वीडियो में पलाश और स्मृति एक साथ स्टेज पर दिखते हैं। वीडियो की शुरुआत स्मृति द्वारा वरमाला डालने से होती है, जिसके बाद दोनों सलमान खान के सुपरहिट गाने पर मस्ती में नाचते दिखते हैं। उनके बीच दिखाई दी केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
सिर्फ कपल ही नहीं, पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी संगीत नाइट पर अपना जलवा बिखेरा। टीम ने ‘तेरा यार हूं मैं’ पर खास ग्रुप डांस कर स्मृति को सरप्राइज दिया। पलाश की बहन पलक भी अपने भाई-भाभी के लिए स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचीं।
अब हर किसी की नजरें शादी पर टिकी हैं, जहां क्रिकेट और म्यूजिक की यह अनोखी जोड़ी हमेशा के लिए एक-दूसरे की हो जाएगी।