Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। पैन इंडिया स्टार कहे जाने वाले प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है। भारी बजट और जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद मूवी रिलीज के तीसरे दिन कलेक्शन के मामले में ठंडी दिखाई दी, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है।
वहीं दूसरी ओर, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के करीब एक महीने बाद भी शानदार कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपना जादू बिखेर रही है।
‘द राजा साब’ को करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसे भारत की सबसे बड़ी बजट वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म 9 जनवरी को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे ओपनिंग मजबूत मानी गई।
हालांकि, इसके बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और तीसरे दिन कलेक्शन में साफ गिरावट देखने को मिली। जिसने मेकर्स की चिताएं बढ़ा दी है। इससे साफ है कि दर्शकों का क्रेज भी समय के साथ बदल रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म के कलेक्शन में 51 फीसदी की गिरावट आई और फिल्म महज 26 करोड़ रुपये ही कमा सकी। माना जा रहा था कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में जोरदार कमाई करेगी, लेकिन अनुमान गलत साबित हुए। वहीं रविवार को फिल्म की कमाई में और गिरावट देखी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, संडे को कलेक्शन में करीब 27 फीसदी की गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 19.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। हिंदी के अलावा तेलुगु वर्जन में भी दर्शकों की संख्या कमजोर रही। रविवार को फिल्म की तेलुगु ऑक्यूपेंसी रेट सिर्फ 39.4% दर्ज की गई।
तीन दिनों में ‘द राजा साब’ ने
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 161.00 करोड़ रुपये
इंडिया नेट कलेक्शन: 108.00 करोड़ रुपये
करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट को देखते हुए यह आंकड़े फिल्म के लिए चिंता बढ़ाने वाले माने जा रहे हैं।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने 38वें दिन सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लगातार मिल रहे अच्छे रिसपॉन्स से उम्मीद है कि मूवी आने वाले दिनों में कमाई के आंकड़े में भारी उछाल भी आ सकता है। रविवार, 11 जनवरी को ‘धुरंधर’ की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.79% दर्ज की गई, जो इसके मजबूत और स्थिर प्रदर्शन को दर्शाती है।
फिल्म- धुरंधर
इंडिया नेट कलेक्शन: 805.65 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1256.00 करोड़ रुपये