Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
‘बिग बॉस 16’ और ‘बिग बॉस मराठी’ फेम शिव ठाकरे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई शो या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी एक तस्वीर है। हाल ही में शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ एक युवती भी दिख रही है, जिसने साड़ी पहन रखी है और शिव का हाथ थामे हुए है।तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस के बीच सवाल उठने लगेक्या शिव ठाकरे ने गुपचुप शादी कर ली है?
शिव ठाकरे ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा-आखिरकार…बस फिर क्या था, फैंस और इंडस्ट्री दोनों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लोग इस बात को लेकर कयास लगाने लगे कि शिव ने अचानक शादी कर ली है और किसी को भनक तक नहीं लगी।

शादी वाली इस तस्वीर के वायरल होते ही कई सेलेब्स और फैंस ने शिव ठाकरे को बधाइयां देना शुरू कर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट किया, ये कब हुआ? बधाई हो।एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी सहित कई सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं। यह देखकर ऐसा लगा कि टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भी इस शादी की खबर की कोई जानकारी नहीं थी।
जहां एक तरफ बधाइयों का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई फैंस को इस शादी पर भरोसा नहीं हो रहा। कई यूजर्स का कहना है कि यह फोटो किसी शूटिंग का हिस्सा है, न कि असली शादी की।
एक यूजर ने लिखा,शूट चल रहा है, झूठ मत बोलो। दूसरे ने कहा,शिव की शादी और वो भी इतनी चोरी-छुपे? ये पक्का शूट है। एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,अप्रैल अभी दूर है, फूल अभी से बना रहे हो। इन कमेंट्स से साफ है कि फैंस पूरी तरह कन्फ्यूज हैं।

शिव ठाकरे की फोटो में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उनके साथ नजर आ रही लड़की का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। यही वजह है कि लोगों को शक हो रहा है कि यह किसी सीरियल, फिल्म या म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हो सकती है।
शिव ठाकरे की ओर से नहीं आया कोई बयान
अब तक शिव ठाकरे ने इस फोटो को लेकर कोई साफ बयान नहीं दिया है। न उन्होंने शादी की पुष्टि की है और न ही शूटिंग की बात कही है। उनकी खामोशी ने इस पूरे मामले को और ज्यादा रहस्यमय बना दिया है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है क्या शिव ठाकरे सच में शादी कर चुके हैं या फिर यह किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है? जब तक शिव खुद इस राज से पर्दा नहीं उठाते, तब तक फैंस को इंतजार करना पड़ेगा।
शिव ठाकरे ने ‘बिग बॉस मराठी’ जीतकर जबरदस्त पहचान बनाई थी। इसके बाद ‘बिग बॉस 16’ में भी वह फिनाले तक पहुंचे और अपनी मजबूत पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत लिया। आज शिव को रियलिटी शो किंग कहा जाता है और वह एक्टिंग की दुनिया में भी कदम बढ़ा चुके हैं। ऐसे में उनकी शादी की खबर ने फैंस को और ज्यादा चौंका दिया।