Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में अपने और अपने खास दोस्त नदीम के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, माही और उनके एक्स हस्बैंड जय भानुशाली ने अपनी 15 साल की शादी को खत्म कर लिया था और 4 जनवरी 2026 को तलाक की घोषणा की गई थी। तलाक के बाद से ही माही और नदीम की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं।
इस बीच माही ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को खारिज किया और साफ कर दिया कि नदीम सिर्फ उनके दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ कंट्रोवर्सी और गंदगी ढूंढ रहे हैं, जबकि उनके और जय के बीच तलाक सम्मानपूर्वक हुआ है।
माही और जय अब ऑफिशियल तौर पर अलग हो चुके हैं। दोनों ने अपने तलाक और बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे। लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब माही ने नदीम के जन्मदिन पर उन्हें अपने प्यार और दिल से चुना हुआ शख्स बताया।
यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग तुरंत माही और नदीम के रिलेशन को लेकर कयास लगाने लगे।
वीडियो में माही ने साफ कहा कि नदीम उनके बहुत करीबी दोस्त हैं और उनके जीवन में एक खास जगह रखते हैं। उन्होंने कहा, क्या आप अपने दोस्तों, भाई या बहन को ‘आई लव यू’ नहीं कहते? नदीम मेरे और जय के लिए भी बहुत खास हैं। वह सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा हैं। माही ने यह भी जोड़ा कि जो लोग बिना जांच-पड़ताल के बकवास फैला रहे हैं, उनके लिए भविष्य में मुश्किलें हैं।
सबसे ज्यादा हंगामा उस समय हुआ जब माही की बेटी तारा ने नदीम को जन्मदिन पर 'अब्बा' कहकर विश किया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी चर्चा हुई। माही ने साफ किया कि यह कोई नया रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि नदीम पिछले 6 साल से मेरा सबसे अच्छा दोस्त हैं और तारा उन्हें 6 साल से 'अब्बा' कह रही है। यह मेरे और जय का फैसला था। आप लोगों ने 'अब्बा' जैसे पवित्र शब्द को अपनी घटिया सोच से गंदा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक परिवारिक और सम्मानजनक निर्णय था, जिसे गलत समझा जा रहा है।

माही ने वीडियो में भावुक और गुस्से में होकर कहा कि वह अपनी इज्जत और अपने परिवार की छवि को खराब नहीं होने देंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हमेशा अपने सम्मान के लिए खड़ी रहेंगी।
सोशल मीडिया पर माही का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके इस बेबाक रवैये की खूब सराहना कर रहे हैं। माही के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बहार आ गई। कई लोग उनके सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग पहले की तरह अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।