
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म ‘योद्धा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इंतजार को मजेदार बनाने के लिए ‘योद्धा’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। ताबड़तोड़ एक्शन और धांसू फाइट सीन वाले ‘योद्धा’ के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा बातों से नहीं बल्कि लात-घूसों से बात करते हुए दिखाई दिए। वहीं, दिशा पाटनी की एक झलक ने सबके होश उड़ा दिए। टीजर ने आते ही तहलका मचा दिया है।
योद्धा बन एक्टर ने हाईजैक ऑपरेशन को किया फेल
‘योद्धा’ फिल्म के टीजर की शुरुआत में एक प्लेन के हाईजैक का सीन दिखाया गया है। जिसके पीछे आवाज सुनाई देती है – ‘लेडीज एंड जैंटलमैन इस विमान में आठ आपातकालीन द्वार हैं, अगर किसी को उसमें से नहीं गिरना, तो अपनी कुर्सी की सीट बेल्ट बांध लें और अपनी जगह पर बैठे रहें, क्योंकि आगे तूफान आने की संभावना है।’ वॉयस ओवर के साथ प्लेन हाईजैक और सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी के सीन दिखाए गए हैं।
कमांडो के किरदार में दिखे सिद्धार्थ
टीजर में आगे एक्टर की एंट्री को दिखाया गया है जिसमें पहले स्क्रीन में धांसू स्टाइल में सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखकर आता है। फिल्म में वे कमांडो के किरदार में नजर आएंगे। इसके बाद एक्टर भागते-दौड़ते, लात-घूसे चलाते हुए दुश्मनों के पसीने छुड़ा देते हैं।
एयर होस्टेस बनी हैं दिशा पाटनी
‘योद्धा’ के टीजर में जहां एक तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा आतंकियों के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं वहीं, दिशा पाटनी की केवल झलक देखने को मिली है। फिल्म में वे एयर होस्टेस के किरदार में दिखेंगी। लेकिन उनकी वो एक झलक इतनी दमदार है कि एक्ट्रेस के किरदार को जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
कब रिलीज होगी फिल्म
योद्धा के मेकर्स ने फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में अनाउंस करते हुए पोस्टर शेयर किया था। करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ‘हम सभी लोग आसमान में उड़ने को तैयार हैं… पूरे जोश और फोर्स के साथ। 15 मार्च 2024 का योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
योद्धा की स्टार कास्ट
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आएंगे। ये एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है, जिसे सागर अनरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज
सिद्धार्थ अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वेब सीरीज 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें – पापा बनने वाले हैं Varun Dhawan : वाइफ Natasha Dalal की फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज, लिखा खास कैप्शन