Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

शेयर बाजार : उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 24,700 के नीचे

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी अचानक दबाव में आ गए और लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 250 अंकों से अधिक गिर गया, जबकि निफ्टी 24,700 के स्तर से नीचे फिसल गया। इस गिरावट के पीछे मुख्य रूप से आईटी और एफएमसीजी सेक्टर की कमजोरी को जिम्मेदार माना जा रहा है। ये दोनों सेक्टर बाजार पर भारी पड़े और निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। हालांकि, ऑटो, फार्मा और मिडकैप शेयरों ने थोड़ी मजबूती दिखाई और गिरावट को पूरी तरह गहराने से बचाया। इसके बावजूद, समग्र बाजार धारणा नकारात्मक बनी रही। एक और बड़ी बात यह रही कि बाजार के उतार-चढ़ाव को दिखाने वाला इंडिया विक्स, में 5% की तेज उछाल देखने को मिली। इसका अर्थ यह है कि निवेशक आने वाले समय में बाजार को लेकर अनिश्चित हैं और उन्हें गिरावट का डर सता रहा है।

ये भी पढ़ें: रियल एस्टेट सेक्टर में नई जान फूंकेगी जीएसटी कटौती, सस्ती आवास परियोजनाओं के विकास को मिलेगी गति

मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर 8% से अधिक चढ़े

बायोकॉन के शेयरों में 1% से अधिक की तेजी देखने को मिली। अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने बायोकॉन के एक निरीक्षण को 5 अवलोकनों के साथ पूरा किया है। निवेशकों ने इसे संतुलित रूप से सकारात्मक माना और शेयर में हल्की बढ़त देखने को मिली। उधर, शुरुआती कारोबार में कुछ कंपनियों ने अच्छा लाभ कमाया। मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर 8% से अधिक बढ़ गए, जबकि एसकेएफ इंडिया, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और स्टारलाइट टेक्नोलॉजीज ने भी 5% तक की मजबूती दिखाई। ये कंपनियां टॉप गेनर्स रहीं और निवेशकों को शुरुआती दौर में अच्छा रिटर्न दिया। वहीं, कुछ कंपनियों के शेयरों में नुकसान देखने को मिला। करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड और स्नेहा ऑर्गेनिक्स के शेयर 5% तक गिर गए। इनके अलावा डीएसजे कीप लर्निंग, वीवो कॉलैबरेशन सॉल्यूशन्स और नूपुर रिसाइक्लिर्स में भी 2–4% तक की गिरावट देखने को मिली गई। ये टॉप लूजर्स बने और इनके निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: भारत ने अगस्त में यूरोप को औसतन 2.42 लाख बैरल प्रतिदिन डीजल निर्यात किया, यह पिछले साल से 137% अधिक

टीवीएस मोटर के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त

ऑटो सेक्टर में खास तौर पर टीवीएस मोटर के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी ने हाल ही में अपना नया हाइपर स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टीवीएस मोटर को अपग्रेड किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। कुल मिलाकर, शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए मिश्रित संकेत लेकर आया है। जहां, कुछ कंपनियों में तेजी दिखी, वहीं बड़े इंडेक्स आईटी और एफएमसीजी शेयरों की कमजोरी से दबाव में रहे। इंडिया विक्स का 5% चढ़ना यह दिखाता है कि निवेशक निकट भविष्य में बाजार को लेकर सतर्क और चिंतित हैं। यह स्थिति संकेत देती है कि आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तेज रह सकता है और निवेशकों को सावधानी बरतनी होगी। इसका व्यापक अर्थ यह है कि वैश्विक संकेतों, सेक्टर-विशेष खबरों और कंपनियों के प्रदर्शन का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर निवेश करने की जरूरत है।

Market Sell-offShare marketMarket volatilityIndian stock market
Aniruddh Singh
By Aniruddh Singh
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts