Aniruddh Singh
7 Oct 2025
मुंबई। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हरे निशान में ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स लगभग 1.05 बजे बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 152.03 अंकों की बढ़त के साथ 80,691.94 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि एनएसई का निफ्टी 35.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,655.10 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स आज सुबह 80,625.28 पर खुला। इसके बाद 80,751.18 का हाई बनाया और इस समय 152.03 अंकों की बढ़त के साथ 80,691.94 पर है। इस समय बीएसई सेंसेक्स, बीएसई बैंकेक्स और बीएसई सेंसेक्स 50 हरे निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं, जबकि बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और बीएसलई 22 इंडेक्स लाल निशान में हैं। बेंकेक्स 230.76 की बढ़त के साथ 61,714.76 के स्तर पर है। मुथूट फाइनेंस, न्यूजेन साफ्टवेयर, फाइजर, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी और डीसीडब्ल्यू लिमिटेड आज इस समय तक बीएसई के टाप गेनर स्टॉक्स हैं, जबकि सूर्या रोशनी, आथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रा, कोहेंस लाइफसाइंसेज लिमिटेड, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज लिमिटेड टॉप लूजर हैं। बीएसई पर इस समय 4000 स्टाक्स में ट्रेडिंग चल रही है, जिनमें 1728 शेयर तेजी में हैं, जबकि 2212 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मार्केट कैप इस समय बढ़कर 4.45 लाख करोड़ रुपए या 5.09 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।
एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला रुझान देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया का शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जहां बैंकिंग क्षेत्र की मजबूती और बेहतर कॉर्पोरेट नतीजों ने बाजार को सहारा दिया। वहीं जापान का निक्केई सूचकांक रिकॉर्ड स्तर से उतर आया, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर कटौती की उम्मीदों से येन मजबूत हुआ, जिससे जापानी शेयरों पर दबाव आया। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स में 0.8% की बढ़त देखने को मिली और यह 8,996.80 अंकों के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इस बढ़त के पीछे इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक द्वारा 25 आधार अंकों की दर कटौती और प्रमुख कंपनियों के मजबूत नतीजे मुख्य कारण रहे। वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्प ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा दर्ज किया, जिससे इसके शेयर 6% से अधिक उछल गए और पूरे वित्तीय क्षेत्र को सहारा मिला। इसके अलावा, ऑरिजिन एनर्जी के शेयर 7% से अधिक बढ़कर 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि सनकॉर्प के शेयर सालाना मजबूत नतीजों के बाद 4% चढ़ गए। जुलाई के रोजगार आंकड़ों में सुधार भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा, हालांकि इससे रिजर्व बैंक आगे की दर कटौती को लेकर सतर्क रह सकता है।
दूसरी ओर, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.3% गिरकर 42,642.31 अंक पर आ गया, जो एक दिन पहले दर्ज 43,451 अंकों के रिकॉर्ड से नीचे है। लगातार छह सत्रों तक रिकॉर्ड बढ़त दर्ज करने के बाद यह पहला गिरावट वाला दिन रहा। जापान का व्यापक टापिक्स इंडेक्स भी 1% गिरकर 3,100 अंकों के रिकॉर्ड से नीचे आ गया। हालांकि अमेरिकी महंगाई के आंकड़े नरम आए, जिससे सितंबर में फेड की दर कटौती की उम्मीदें मजबूत हुईं, लेकिन इसी उम्मीद ने येन को मजबूत कर दिया, जो जापानी निर्यात-आधारित कंपनियों के लिए नकारात्मक साबित हुआ। चीन के बाजारों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.6% और शंघाई शेनझेन सीएसआई 300 इंडेक्स भी 0.6% बढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.2% बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.2% गिरा और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.4% नीचे बंद हुआ। कुल मिलाकर, गुरुवार को एशियाई बाजारों में अमेरिकी बाजारों की सकारात्मक धारणा और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों का असर तो दिखा, लेकिन क्षेत्रीय कारकों जैसे मुद्रा विनिमय दर और स्थानीय आर्थिक आंकड़ों के चलते बाजारों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली।