Priyanshi Soni
16 Oct 2025
समस्तीपुर के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी। शाम के बाद लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम बात थी और बहुत कम बच्चे पढ़ाई करते थे। अब राज्य में विकास का काम लगातार चल रहा है और डर-भय का माहौल खत्म हो चुका है।
सीएम नीतीश ने कहा कि जब उन्हें मौका मिला तो सबसे पहले कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई ताकि झगड़े खत्म हों। उन्होंने बताया कि 2016 में मंदिरों की सुरक्षा के लिए भी घेराबंदी कराई गई, जिसके बाद किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होती। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने बड़ी संख्या में स्कूल खोले और छात्रों के लिए साइकिल व पोशाक योजना शुरू की, जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए भी कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि 2025 के बजट में बिहार मखाना बोर्ड समेत कई नई घोषणाएं की गई हैं।
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम अक्सर बिहार आते हैं और जनता की समस्याओं को देखते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में सरकार बनने के बाद पीएम ने बिहार को कई सौगातें दीं। जनसभा मंच पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी थी।
सीएम नीतीश ने बताया कि उनकी सरकार ने बिहार में बीपीएससी के जरिए 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की है। उन्होंने कहा कि जब वे 2005 में सत्ता में आए थे, तब बिहार में बिजली बहुत कम जगह थी, सड़कें टूटी हुई थीं और इलाज की व्यवस्था भी कमजोर थी। लेकिन अब सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है और बिहार को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी है।