People's Reporter
5 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर को 23 जून, 2024 को 18 साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक स्टोरी साझा करते हुए 23 जून 2007 को मिली अपनी पहली टीम इंडिया की कैप को याद किया। रोहित ने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जो उनके जीवन की सबसे यादगार तारीख बन गई।
रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया का ब्लू हेलमेट शेयर किया और उस पर लिखा- ‘हमेशा यादगार 23.06.07″, साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं सदा आभारी रहूंगा’ और ब्लू हार्ट इमोजी भी जोड़ा। यह वही तारीख है जब उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया और 7 मई 2024 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हरभजन सिंह के शो पर रोहित ने कहा था- 2023 वर्ल्ड कप में हम बहुत करीब थे, लेकिन जीत नहीं पाए। भारत में कब अगला वर्ल्ड कप होगा, पता नहीं। वनडे वर्ल्ड कप की बात अलग होती है। इस बयान के बाद अटकलें तेज हैं कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के इरादे से वनडे करियर जारी रख सकते हैं।
एक पुराने इंटरव्यू में रोहित ने कहा था- ‘मैं कभी पछताऊंगा नहीं कि मुझे ये नहीं मिला या वो नहीं मिला, मैं क्या था पहले और जो भी मुझे मिला है वो क्रिकेट से मिला है। जितना मिला है, वो बहुत है मेरे लिए।’
