Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कड़ी टक्कर देने के बावजूद 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की हार की एक बड़ी वजह पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट माना जा रहा है, जिस पर कप्तान शुभमन गिल ने भी अफसोस जताया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद रवींद्र जडेजा की तारीफ की।
भारतीय टीम की दूसरी पारी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर मैच का अंत कर दिया। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 175 रन पर सिमट गई।
मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रदर्शन पर कहा, ‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है। यह मैच उतना ही कड़ा और रोमांचक था जितना हो सकता था। मुकाबला आखिरी सेशन तक गया, और हमने पूरा संघर्ष किया।’ गिल ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि टीम जीत सकती है क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में गहराई थी, लेकिन दो अच्छी साझेदारियां नहीं बन पाईं।
गिल ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें कोई खास निर्देश नहीं दिए थे। वह जिस तरह से निचले क्रम के साथ टिके रहे, वह शानदार था। हम चाहते थे कि वह और बल्लेबाज थोड़ा और समय क्रीज पर बिताएं, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।’
पहली पारी में भारत की स्थिति मजबूत थी, लेकिन 74 रन बनाकर खेल रहे ऋषभ पंत के रन आउट होने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ गया। इस बारे में गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पंत का रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट था। अगर हम पहली पारी में 80-100 रन की बढ़त बना लेते, तो आखिरी दिन 150-200 रन चेज करना इंग्लैंड के लिए बहुत मुश्किल होता।’