Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
टेक डेस्क। रियलमी ने आज (20 नवंबर) अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग इवेंट कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर देखा गया। फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर, 2K डिस्प्ले, 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7000mAh बैटरी जैसी हाई-एंड खूबियां है।
बता दें कि, Realme GT 8 Pro में दुनिया का सबसे फास्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। यह TSMC की 3nm तकनीक पर बना है जो CPU को 20 प्रतिशत तेज और GPU को 23प्रतिशत बेहतर बनाता है। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। वहीं, लंबे गेमिंग सेशंस के लिए 7000mm² का बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।
इसके अलावा फोन में 6.79 इंच का 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है। साथ ही अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
GT 8 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। जो 120X सुपर जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का Sony IMX921 मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरों को रिको की प्रीमियम GR कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ ट्यून किया गया है। जिससे फोटो में रंग, डिटेल और क्लैरिटी काफी बेहतर मिलती है। यह टेक्नोलॉजी खास तौर पर नेचरल टोन और रियलिस्टिक इमेज आउटपुट देने के लिए जानी जाती है।
फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 1600+ चार्जिंग साइकिल तक टिक जाती है। यह 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। जिससे सिर्फ 10 मिनट में 45% चार्ज हो जाता है। इसके कुछ अन्य फीचर्स में Android 16 आधारित Realme UI 7, WiFi 7, Bluetooth 6, NFC, IP69 प्रोटेक्शन, अल्ट्रा हैप्टिक मोटर और मास्टर एकॉस्टिक स्पीकर्स शामिल हैं। भारत में इसकी कीमत 35,000-40,000 हजार है और यह Diary White व Urban Blue कलर में मौजूद है ।