
आईपीएल के 15वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया है। इस सीजन में ये बैंगलोर की पहली जीत हैं।
कोलकाता को तीन विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 1 छक्का और 1 चौका लगाकर बैंगलोर को जीत दिलाई।
बैंगलोर की शुरुआत रही खराब
इससे पहले 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने एक वक्त 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 रन और रदरफोर्ड-शाहबाज अहमद ने 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर बैंगलोर को जीत की दहलीज तक ले गए। रदरफोर्ड 28 रन, विली 18 रन और शाहबाज 27 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, कोलकाता ने आंद्र रसेल के 25 रन और उमेश यादव के 18 रन की बदौलत 128 रन बनाए। रसेल के अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज 20 प्लस का स्कोर नहीं बना पाया। बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके। वहीं, आकाश दीप को 3 और हर्षल पटेल को 2 विकेट मिला।
विराट कोहली भी आउट
उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत में ही विराट कोहली को 12 रनों के निजी स्कोर पर शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी करने शेरफेन रदरफोर्ड आए हैं, 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 22/3
कप्तान डू प्लेसिस आउट
कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर टिम साउथी ने किया। साउथी के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर डू प्लेसिस ने चौका लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर डू प्लेसिस 5 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 17/2
आरसीबी का पहला विकेट गिरा
आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत ने पारी की शुरुआत की। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने पहला ओवर किया। उमेश ने तीसरी गेंद पर अनुज रावत को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने लगातार दो चौके जड़े। 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 10/1
कोलकाता 128 रनों पर हुई ऑल आउट
आरसीबी की तरफ से आकाश दीप ने 19वां ओवर किया। उनके इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने छक्का लगाया। फिर चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया। पांचवीं गेंद पर उमेश 18 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए और केकेआर की पारी समाप्त हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.5 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए। आरसीबी की तरफ से वानिंदु हसारंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया। आरसीबी को जीत के लिए 129 रन बनाने होंगे।
कोलकाता के 101 रन में 9 विकेट गिरे
वानिंदु हसारंगा की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज पूरी तरह फेल नजर आए।ओवर की तीसरी गेंद पर हसारंगा ने टिम साउथी को आउट कर दिया। हसारंगा का यह चौथा विकेट था। 15 ओवर के बाद स्कोर 101/9
कोलकाता के 8 विकेट गिरे
हर्षल पटेल ने इस ओवर में कोलकाता को एक बहुत बड़ा झटका देते हुए आंद्रे रसेल को 25 रनों के निजी स्कोर पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया( हर्षल पटेन ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया। 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 99/8
कोलकाता के 7 विकेट गिरे
आरसीबी ने गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल को लगाया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को झटका दे दिया। ओवर की चौथी गेंद पर हर्षल ने सैम बिलिंग्स को 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गया। अब बल्लेबाजी के लिए टिम साउथी आए हैं। 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 83/7
1 और दो बल्लेबाजों को किया आउट
वानिंदु हसारंगा ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए पहले सुनील नरेन (12) और फिर शेल्डन जैक्सन (0) को आउट कर दिया। कोलकाता के 6 विकेट गिर चुके हैं और कोलकाता की टीम संकट में फंस गई है। अब बल्लेबाजी करने आंद्रे रसेल आए हैं। 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 67/6
श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे
आरसीबी ने वानिंदु हसारंगा को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी करने सैम बिलिंग्स आए हैं। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 46/4
कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने नीतीश राणा आए हैं। आकाश दीप के ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश राणा ने छक्का लगा दिया। इसके बाद आकाश ने नो बॉल फेंकी और फ्री हिट पर राणा ने चौका लगा दिया। हालांकि पांचवीं गेंद पर नीतीश राणा 10 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता को तीसरा झटका लग गया है। 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 44/3
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
मोहम्मद सिराज के इस ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका लगा दिया। हालांकि सिराज ने अच्छी वापसी की और आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 32/3
वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आउट
बैंगलोर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आकाश दीप को अटैक पर लगाया। आकाश ने पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 10 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी करने कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं। 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 25/1
अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने की ओपनिंग
कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। केकेआर की तरफ से सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की है। पहला ओवर डेविड विली ने किया। 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4/0
टॉस जीतकर चुनीं बॉलिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
दोनों टीमों में से किसका रिकॉर्ड रहा है अच्छा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इसमें से KKR 16 बार जीती है, जबकि 13 मुकाबलों में RCB ने बाजी मारी है। दोनों टीमें के बीच पिछले 10 मुकाबलों में कोलकाता ने 6 और बैंगलोर ने 4 मैच जीते हैं।
RCB के खिलाफ KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा है, जबकि छोटा स्कोर 84 रन का है। वहीं, RCB ने KKR के खिलाफ 213 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। एक बार ये टीम 49 रन पर सिमट चुकी है।