Aakash Waghmare
6 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बॉलिगं चुनी है। ऑस्ट्रेलिया के न्यौते पर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में बिना नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। कप्तान मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर हैं।
भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए।