Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया है। इसके साथ टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। भारत द्वारा 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने महज 3 रन देकर 3 विकेट झटके। इसकी बदौलत टीम आसानी से मुकाबला जीत सकीं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 1 बाउंड्री शामिल रहीं। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। अभिषेक ने 21 गेंदों का सामना कर 28 बनाएं कप्तान जिसमें 3 बाउंड्री और 1 हवाई फायर शामिल रहा। जबकि सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। कंगारुओं के लिए सबसे अधिक नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट शिकार किए।
मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम फीकी नजर आई। पूरी टीम 119 रनों पर ही लुढ़क गई। भारत के लिए सर्वाधिक वॉशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर के स्पेल में मात्र 3 रन खर्च कर 3 कंगारू शिकार कए। सुंदर ने जेवियर बॉर्टलेट, एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस के विकेट चटकाएं। जबकि शिवम दुबे-अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं हाथ लगी।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त ली थी। उसके बाद भारत ने तीसरे मैच में जीत दर्ज करके 1-1 की बराबरी हासिल की थी। सीरीज का अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।