Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
अशोक गौतम, भोपाल। सिंहस्थ की तैयारियां जारी हैं, लेकिन जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग सहित दस विभागों को 132 बड़े कामों को दो वर्ष के अंदर पूरा करने की बड़ी चुनौती है। उज्जैन में सिंहस्थ मार्च-अप्रैल 2028 में होना है। वर्तमान में इन कामों के लिए 12 हजार करोड़ रुपए में से अभी तक सात सौ करोड़ रुपए के कामों की शुरुआत हुई है। कई कामों के अभी टेंडर ही फाइनल नहीं हो पाए हैं। महज गृह विभाग
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत छोटे-बड़े करीब 4,695 करोड़ के काम होने हैं। विभाग को प्रमुख तौर पर आठ बड़ी सड़कें बनाना है। इनमें अभी सिर्फ इंदौर-उज्जैन रोड का काम शुरू हुआ है। उज्जैन-जाबरा, उज्जैन मक्सी, उज्जैन बाईपास, हरिफाटक-उज्जैन, इंगोलिया-देपालपुर, इंगोलिया-उन्हिाल मार्ग के निर्माण का अभी तक न टेंडर फाइनल हुए और न कार्यादेश हुए हैं। बड़वाह-घामनोद मार्ग बनाने का प्रस्ताव पाइप लाइन में है, जिसके निर्माण पर सरकार को निर्णय अभी लेना है। कार्यों की निविदा जारी कर दी गई है। जहां जमीन का इश्यू है उसे कलेक्टर के जरिए निराकृत किया जा रहा है।
सिंहस्थ में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा राशि नगरीय विकास एवं आवास विभाग को विकास कार्यों में खर्च करना है। इसमें दस सड़कों का चौड़ीकरण करना सरकार के लिए बड़ा चैलेंज है। यह काम करीब तीन सौ करोड़ का है लेकिन सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में घर, दुकानें और कार्यालयों को हटाना मुश्किल बना हुआ है।
शिप्रा में कान्ह नदी का गंदा पानी नहीं मिले इसके लिए 18 किलोमीटर की टनल बनाने के लिए एक डेम सहित अन्य तीन काम होने हैं। इसमें करीब दो से ढाई करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग ने 7 किलोमीटर की टनल बना भी ली है, यह काम एक साल से चल रहा है। टनल बनाने का काम 1 साल पहले शुरू किया गया था।
कंठाल चौराहा से इंदौर गेट रोड
गाड़ी अड्डा चौराहा से ढांचा भवन तक
ढांचा भवन से एमआर 5 तक
टैगोर चौराहे से दो तालाब तक
राजस्व कॉलोनी का मुख्य मार्ग
हनुमानखेड़ी-मंदिर से देवास रोड
शांति नगर गेल इंडिया के पास से नीलगंगा तक
हनुमान नाका से हरिफाटक तक
महाकालेश्वर सवारी मार्ग
देवास रोड मयूर पार्क एवं प्रशासनिक संकुल तक
सांदीपनि चौराहा से उद्यान मार्ग, हरिफाटक पुल का निर्माण