Aakash Waghmare
31 Dec 2025
Aakash Waghmare
30 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। वन-डे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय विमेंस टीम ने बुधवार को PM मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर रखी गई थी। इस मीटिंग का वीडियो आज सामने आया है। जिसमें पीएम ने खिलाड़ियों से उनके टूर्नामेंट में उनके अनुभव और अब तक की जर्नी के बारे में सवाल पूछे, वहीं हरलीन देओल ने PM से उनके ग्लोइंग फेस का राज पूछा। हरलीन के इस सवाल पर पीएम हंस पड़े।
हरमनप्रीत कौर- जब हम साल 2017 में भारत वापिस लौटे थे तो टीम बिना ट्रॉफी के आई थी। उस समय आपने हमसे मुलाकात के लिए समय निकाला और हमें मोटिवेट किया था। इस बार हम जिसके लिए इतने सालों से मेहनत करे रहे हैं वो ट्रॉफी आपके पास है। हमें अच्छा महसूस हो रहा है।
स्मृति मंधाना- हम आपसे मिलने 2017 में आए थे। उस समय हम ट्रॉफी नहीं जीत सके थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था। तब आपने हमें बताया था कि उम्मीदों को डील कैसे करे। आपकी सलाह हमें काम आई आपकी सलाह मुझे याद थी। अब तक 7-8 सालों में हमने वर्ल्ड कप सहित कई हार देखीं। लेकिन आज हम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे और ट्रॉफी आपके सामने है।
दीप्ती शर्मा- मैं हर मैच से पहले जय श्री राम का उच्चारण करती हूं, यह मुझे सकारात्म क ऊर्जा देती है। मैदान पर मेरा मनोबल बढ़ाता है। 'हनुमानजी मेरे प्रेरणास्त्रोत है' उनसे जुड़ाव मुझे हर मुश्किल वक्त में शक्ति देता है।
जेमिमा रोड्रिग्स- वर्ल्ड कप के दौरान हम तीन मैच हार चुके थे। उस समय हम थोड़े से टूट गए थे। टीम इज एक्चुअली डिफाइंड बाय नॉट हॉउ मैनी टाइम्स यू विन। बट हाउ यू कैन पिक अप योरसेल्फ अप ऑफ्टर अ फॉल एंड आइ फील दैट..दिस टीम हैज डन दैट द बेस्ट। एंड दैट्स व्हाई दिस टीम इज ए चैंपियन टीम। मैं कहना चाहूंगी की यह टीम की यूनिटी थी और टीम का बेस्ट था। जब सब अच्छा कर रहे होते हैं तो सभी खुश हो जाते हैं।
क्रांति गौड़- सर, हरमन दीदी कहती थी हमेशा हंसती रहो। अगर कोई नर्वस होता है तो उसका साथ देते थे। हंसने से एक-दूसरे को मोटिवेशन मिलता है।
स्नेह राणा- मैं जेमि की बात से सहमत हूं। सबकी सक्सेस में सब साथ देते हैं। हमने डिसाइड किया कि जब किसी का डाउनफाल होगा तो हम सब उसका साथ देंगे। हमने टीम के तौर पर यह डिसाइड किया था। कुछ भी हो जाए हम किसी का साथ नहीं छोड़ेंगे। ये हमारी टीम का बेस्ट था।
हरलीन: आपकी ग्लोइंग स्किन का 'सीक्रेट'
हरलीन: टीम में माहौल लाइट रखने के लिए एकाध इंसान होना चाहिए। मुझे लगता है..."मैं ज्यादा ही वेली हूं" कुछ न कुछ करती रहती हूं।
मोदी: यहां आने पर भी कुछ किया होगा
हरलीन: सर इन्होंने मुझे डांट दिया था कि कुछ नहीं करना।
इससे पहले भारत ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर स्वर्णिम अध्याय लिखा था। 87 रन के साथ दो विकेट लेने वाली शैफाली वर्मा 'प्लेयर ऑफ द फाइनल रही'।