People's Reporter
5 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में बुधवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 9 विकेट खोकर 157 रन तक ही पहुंच पाई।
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही झटका लगा। टीम ने पहले ओवर में ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा दिया। किंग ने 3 रन बनाए। एलिक एथनाज 16 और अकीम ऑगस्टे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान शाई होप ने फिर रोस्टन चेज के साथ पारी को एक एंड पर संभाले रखा। होप ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया। होप ने 39 गेंद पर 53 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। रोस्टन चेज ने फिर टीम को 150 तक पहुंचाया। चेज ने 28 रन बनाए। आखिर में रोवमन पॉवेल ने 33 रन बनाकर टीम को 164 रन तक पहुंचा दिया।
न्यूजीलैंड के लिए जैकरी फॉल्क्स ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि जैबक डफी ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके। काइल जैमिसन और जैम्स नीशम के खाते में 1-1 विकेट आया। दूसरी ओर कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र की झोली में कोई विकेट नहीं आया। इस दौरान मिचेल सैंटनर का स्पेल काफी महंगा रहा उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 40 रन खर्च किए।
न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे सैंटनर ने टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने की पूरी कोशिश की जहां टीम एक समय 100 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन कप्तान सैंटनर ने एक एंड को लंबे समय तक संभाल लिया और टीम को टारगेट के करीब ले जाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उनके सामने जैकरी फॉल्क्स 1 और काइल जैमिसन 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 56 रन चाहिए थे। जिसमें सैंटनर ने 18वें ओवर में मैथ्यू फॉर्ड के खिलाफ 23 रन बना दिए। 19वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 13 रन बन गए। अब अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे। रोमारियो शेफर्ड ने ओवर में 12 ही रन दिए और टीम को 7 रन से जीत दिला दी।