Aakash Waghmare
12 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है, जबकि शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
BCCI की चयन समिति ने बुधवार शाम को टीम का ऐलान किया। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत उपकप्तान और मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा बल्लेबाज़ भी शामिल हैं।
तीन महीने बाद ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। वे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहना पड़ा। पंत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत-ए की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। पंत अब तक भारत के लिए 47 टेस्ट में 3427 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वे भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।
मोहम्मद शमी की टीम में गैरमौजूदगी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। घरेलू सीरीज में उनके प्रदर्शन के बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना गया। चयन समिति ने उनकी जगह युवा गेंदबाज आकाशदीप को मौका दिया है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे, जबकि आकाशदीप को डेब्यू करने का अवसर मिल सकता है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के स्पिन विभाग को मजबूती देंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में आयोजित होगा।
BCCI ने भारत-ए वनडे टीम की भी घोषणा की है। तिलक वर्मा को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस स्क्वाड में शामिल नहीं हैं। टीम में अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रियान पराग और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं।